दुकान में 25 रुपये किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था सोस, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी देख कर रह गई दंग

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके पास कनीना के कोसली रोड पर नकली सोस बनाए जाने की सूचना आ रही थी। शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग को रात के समय दुकान खुली होने की सूचना मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। करीब 250 किलो नकली सोस बरामद करते हुए दुकान को सील किया।;

Update: 2023-01-29 13:26 GMT

हरिभूमि न्यूज. कनीना : कोसली रोड पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बीती रात को छापेमारी कर भारी संख्या में नकली सोस बरामद किया है। टीम ने करीब 250 किलो मिलावटी सोस बरामद कर दुकान को सील कर दिया है। विभाग की टीम की ओर से तीन सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके पास कनीना के कोसली रोड पर नकली सोस बनाए जाने की सूचना आ रही थी। विभाग की टीम कई दिन से इस दुकान पर छापेमारी करने की फिराक थी, लेकिन दुकानदार केवल रात के समय सोस बेचता था, इसलिए हाथों से दूर था। लेकिन, शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभागharyana news, haryana news in hindi, हरियाणा समाचार, haribhoomi news, haryana news today, haryana news today in hindi, haryana samachar, top haryana news, हरियाणा समाचार हिंदी में, हरिभूमि समाचार, breaking news को रात के समय दुकान खुली होने की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना के बाद बाजार हंड़कंप मच गया। टीम ने करीब 250 किलो नकली सोस बरामद करते हुए दुकान को सील किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सोस के तीन सैंपल लिए गए हैं। सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद दुकानदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएंगी।

25 रुपये किलो के हिसाब बेचा रहा था सोस

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि दुकानदार की ओर से शाम के समय 25 रुपये किलो के हिसाब से सोस बेचा रहा था। अमूनन बाजार में एक किलो सोस 100 रुपये किलो के हिसाब से मिलता है। जब उनको 25 रुपये किलो के हिसाब सोस बेचे जाने के सूचना मिली, तो वह हैरान रह गए। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। दीपक चौधरी का कहना है कि 25 रुपये किलो के हिसाब से बिकने वाला सोस लोग बीमारी का शिकार हो सकते हैं। लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। पिछले वर्ष खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जिले में करीब 100 स्थानों पर छापेमारी कर मिलावटी खेल का भांडाभोड किया था। इसके अलावा करीब 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं।

Tags:    

Similar News