पति को भाभी संग आपत्तिजनक हालत में देखा, विरोध करने पर पत्नी को दिया जहर
सोरखी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। पीड़ित महिला के ब्यान पर उसके पति सहित परिवार के 5 सदस्यों पर केस दर्ज किया गया है।;
हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )
सोरखी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। पीड़ित महिला के ब्यान पर उसके पति सहित परिवार के 5 सदस्यों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए बयान में उषा ने बताया कि उसकी 6 साल पहले सोरखी निवासी ईश्वर सिंह के साथ हुई थी।
शादी के करीब एक साल बाद पति मुझे दहेज के लिए तंग करने लगे, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई। एक महीने पहले भी हमारी नारनौंद थाना में पंचायत हुई थी। उषा का आरोप है कि पति ईश्वर उर्फ टीनू के उसकी जेठानी के साथ अवैध संबंध हैं और इसका विरोध जताने पर दोनों आरोपित मारपीट करते थे। उषा ने बताया 4 मार्च को उसका पति व जेठानी एक ही कमरे आपत्तिजनक हालत में थे। पति के सामने इस बात को लेकर विरोध जताया तो उसने मुझसे मारपीट शुरु कर दी।
शोर मचाने पर जेठानी, सास बेदकला, देवर प्रवेश तथा ताईसास विमला वहां पर आ गए। जेठानी ने कहा कि इसका तो यह रोज का काम हो गया आज इसका काम तमाम कर देते हैं। इसके बाद मेरे देवर प्रवेश व मेरे पति की ताई विमला ने मेरे पैर पकड़ लिये और मेरी जेठानी रीना व मेरी सास बेदकला ने मेरे दोनों हाथ पकड़ लिये और पति ने जबरदस्ती जहरीला पदार्थ पिला दिया। उषा ने बताया कि उसके बाद उसने बदहवास हालत में अपने भाई दीपक को फोन किया और बेहोश हो गई। होश आया खुद को अस्पताल में भर्ती पाया। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि उनके पास हांसी के एक अस्पताल से महिला को जहरीला पदार्थ दिए जाने के बारे में सूचना आई थी। मामला दर्ज करने के बाद छानबीन की जा रही है।