रोहतक: गैस कटर से SBI का एटीएम काटकर 25 लाख ले उड़े बदमाश

बदमाशों ने सीसीटीवी पर पेंट स्प्रे करने के बाद बारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस एटीएम को 2 साल पहले भी उखाड़ लिया गया था। उस वक्त भी एटीएम में लाखों रुपये थे।;

Update: 2020-08-26 08:50 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

सेक्टर- 2 की मार्केट (Sector-2 Market) में स्थित एसबीआई के एटीएम (ATM) को गैस कटर से काटकर बदमाश 25 लाख 75 हजार ले उड़े। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसके अलावा इलाके में लगे सीसीवीटी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। 

मामले के अनुसार, एसबीआई के एटीएम का मंगलवार की शाम गार्ड शटर नीचे करके घर चला गया था। रात को करीब 4:30 बजे बदमाश एटीएम में दाखिल हुए और सीसीटीवी पर पेंट स्प्रे करने के बाद गैस कटर से एटीएम काटकर कैश निकाल लिया। वह करीब 25 लाख 75 हजार के साथ ले गए जबकि रिजेक्ट बॉक्स में 14000 बच गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस एटीएम को 2 साल पहले भी उखाड़ लिया गया था। उस वक्त भी एटीएम में लाखों रुपये थे।


Tags:    

Similar News