अलार्म ने लुटने से बचा ली SBI की ATM, मशीन उखाड़ता बदमाश मौके पर दबोचा
आरोपित एटीएम मशीन से लूटपाट करने का माहिर बताया जा रहा है। उससे पुलिस को कई वारदातों के खुलासे की संभावना है। इसे एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस उसके साथियों के बारे में पूछताछ करेगी।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
शहर में रोहतक-दिल्ली रोड स्थित एसबीआई की एटीएम मशीन लुटने से बाल-बाल बच गई। एटीएम को उखाड़ता हुआ एक शातिर रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपित को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि में पुलिस आरोपित से उसके साथियों व अन्य वारदात के बारे में पूछताछ करेगी।
शनिवार की अल सुबह शातिर बदमाश नेहरू पार्क के नजदीक स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ में घुस गया। रुपये निकालने के मकसद से एटीएम के कैश बॉक्स को उखाड़ने लगा। जैसे ही मशीन से छेड़छाड़ हुई तो अलार्म बज गया। सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई। थाना नजदीक ही होने के कारण पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और आरोपित को काबू कर लिया। आरोपित की पहचान सुरेश निवासी भिवानी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ सिटी थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोपित एटीएम मशीन से लूटपाट करने का माहिर बताया जा रहा है। आरोपित से पुलिस को कई वारदातों के खुलासे की संभावना है।
इसलिए पुलिस ने इसे एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि में पुलिस आरोपित से उसके साथियों के बारे में पूछताछ करेगी। आशंका है कि वारदात के दौरान कोई और भी इसके साथ रहा होगा। खैर, पुलिस की मुस्तैदी से एसबीआई के रुपए लुटने से बच गए। मशीन में कितने रुपए थे, अभी यह जानकारी बैंक ने पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई है। सिटी थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि एटीएम तोड़ते हुए एक आरोपित को पकड़ा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद मामले का पूरी तरह खुलासा किया जाएगा।