हरियाणा में एक जून को खुलेंगे स्कूल, रोस्टर प्रणाली से बुलाया जाएगा स्टाफ, शिक्षकों को करने होंगे यह काम

निर्देशों के मुताबिक आधे शिक्षक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार व दूसरे आधे अध्यापकों को मंगलवार, वीरवार और शनिवार को स्कूल में जाना होगा।;

Update: 2021-05-31 16:40 GMT

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

ग्रीष्मावकाश समाप्ति के बाद पहली जून से सरकारी स्कूल खुलने जा रहे है। हालांकि स्कूल खुलेंगे,लेकिन विद्यार्थी 15 जून तक स्कूल में नहीं आएंगे। वहीं शिक्षा विभाग ने इस दरम्यान आधा स्टाफ बुलाने के निर्देश दिए है। निर्देशों के मुताबिक आधे शिक्षक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार व दूसरे आधे अध्यापक बाकी बचे तीन दिनों में स्कूलों में पहुंचेंगे। इस दौरान विभाग ने सभी स्कूल मुखिया व टीचरों को बच्चों के रिजल्ट की प्रति तैयार करके आठ जून तक हर बच्चे के घर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ड्राप आऊट बच्चों को स्कूलों के साथ जोड़ने तथा अगली क्लास में पहुंचने वाले बच्चों की किताबें लेकर कनिष्ठ बच्चों को दिए जाने के आदेश दिए है। इस मामले में किसी तरह की कोई ढिलाई न बरते जाने की कही गई है।

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने पहली जून से सरकारी स्कूलों के खोले जाने के आदेश दिए है। नए निर्देशों के तहत स्कूल का आधा स्टाफ ही स्कूलों में पहुंचेगा। बाकी आधे शिक्षक अगले दिन स्कूल में जाएंगे। शिक्षकों की डयूटी को लेकर रोस्टर प्रणाली लागू होगी। स्कूलों में पहुंचने वाले शिक्षक वहां पहुंचने के बाद आने हाथों को सेनिटाइज करे और दूसरों के हाथों को भी सेनिटाइज करवाए। ताकि कोरोना संक्रमण को बढने से रोका जा सके। स्कूल में पहुंचने के बाद पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के रिजल्ट की डीएमसी तैयार करें और आठ जून तक प्रत्येक बच्चे के घर तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जो बच्चे पास होकर अगली कक्षा में पहुंच गए है। उन बच्चों की किताबें लेकर कनिष्ठ बच्चों को दे। ताकि पुरानी किताबें बच्चों को देकर उनकी पढाई सुचारू रूप से चलाई जा सके।

कोविड से मरने वाले अभिभावकों के बच्चों का पूरा डाटा दर्ज करें

निर्देशों में कहा गया है कि वे बच्चों के रिजल्ट की प्रति देते वक्त यह जानकारी जरूर ले कि उनके घर में किसी की कोविड से मौत तो नहीं हुई है। अगर ऐसा कोई केस मिलता है तो उस बारे में पूरी जानकारी जुटाए। मसलन किस दिन संक्रमित हुआ था, कहां उपचार कराया गया, मौत कब हुई, दाह संस्कार कहां और किसने कराने की जानकारी शामिल है। इनके अलावा विकलांग, गर्भवती शिक्षिका व कोरोना संक्रमित शिक्षकों को स्कूलों में न बुलाया जाए। जिस शिक्षक की रिपोर्ट नेगेटिव है। उसी शिक्षक को रोस्टर में शामिल किया जाएगा। इस बारे में स्कूल मुखिया शिक्षकों से मोबाइल फोन से सम्पर्क करके जानकारी हासिल करेंगे।

सभी शिक्षकों की हाजिरी लगेगी अवसर ऐप पर

शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था के तहत जो शिक्षक स्कूल में जाएगा। उस शिक्षक की रोस्टर के हिसाब से हाजिरी लगवाई जाएगी। हाजिरी रजिस्टर की बजाए अवसर ऐप पर ऑनलाइन लगवानी होगी। स्कूल मुखिया अवसर ऐप को लोगिन करेगा और उसके बाद सभी की हाजिरी लगवाई जाएगी। इस मामले में किसी तरह की कोई ढिलाई या अनियमितता नहीं होगी।


Tags:    

Similar News