वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा कुवि की एकेडमिक कांउसिल सदस्य के मनोनीत

डॉ. ढींडसा ने कुलपति प्रो. सचदेवा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे अपनी इस जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी के साथ करेंगे;

Update: 2021-09-21 07:38 GMT

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देश अनुसार हरियाणा कृषि विवि के कैमिस्ट्री व बायोकैमिस्ट्री विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा को आगामी दो वर्षो के लिए कुवि की एकेडमिक कांउसिल का सदस्य मनोनीत किया गया है।

लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि डॉ. ढींढसा को प्रख्यात शिक्षाविद् होने की क्षमता के तहत दो वर्षो के लिए कुवि की एकेडमिक कौंसिल का सदस्य मनोनीत किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी डॉ. ढींडसा चार वर्षो तक कुवि की एकेडमिक कौंसिल के सदस्य रह चुके हैं।

अपनी नियुक्ति के लिए डॉ. ढींडसा ने कुलपति प्रो. सचदेवा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे अपनी इस जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी के साथ करेंगे। इसके अलावा वर्तमान में डॉ. ढींडसा उत्तराखंड की दून विवि देहरादून की एकेडमिक कौंसिल के सदस्य व कई विश्वविद्यालयों के एक्सपर्ट पैनल में भी नामित है।

Tags:    

Similar News