दुष्कर्म के आरोपी को पकडऩे गई पुलिस के साथ हाथापाई
दुष्कर्म के आरोपी को पकडऩे गई पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने के मामले में शहर थाना पुलिस ने महिला थाना एएसआई सुशीला की शिकायत पर दुव्र्यवहार करने, सरकारी काम में बाधा डालने व आरोपी को भगाने का मामला दर्ज किया है;
सिरसा। दुष्कर्म के आरोपी को पकडऩे गई पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने के मामले में शहर थाना पुलिस ने महिला थाना एएसआई सुशीला की शिकायत पर दुव्र्यवहार करने, सरकारी काम में बाधा डालने व आरोपी को भगाने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सन्नी नामक युवक पर महिला थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। महिला थाना पुलिस को सन्नी की लोकेशन मिली। इस पर जांच अधिकारी सुशीला के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई। पुलिस ने शिव चौक के पास सन्नी की लोकेशन पर दबिश दी।
पुलिस को देखकर वहां लोगों ने विरोध जताया और सन्नी को भगा दिया। पुलिस के साथ भी दुव्र्यवहार करते हुए मारपीट की गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर नरेंद्र को काबू कर लिया। नरेंद्र के परिजन सुबह एकत्रित होकर शहर थाना में पहुंचे और नरेंद्र के बारे में जानकारी हासिल की। नरेंद्र के पिता रामरत्न सहित अन्यों ने कहा कि नरेंद्र की कोई गलती नहीं है और न ही नरेंद्र सन्नी के संपर्क में था।
शहर थाना प्रभारी अमित बैनीवाल ने कहा कि महिला थाना की एएसआई सुशीला के नेतृत्व में रेड की तो आसपास के लोगों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया व सरकारी कार्य में बाधा डाली। यहां तक कि आरोपी को भी भगाने की कोशिश की। पुलिस ने नरेंद्र पुत्र रामरतन, मनोज पुत्र हसंराज, नरेंद्र की पत्नी सहित कुछ अन्य लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।।