मिशन एडमिशन : द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी अब 31 तक जमा करवा सकेंगे फीस

पहले विद्यार्थियों (Students) को फीस जमा करने के लिए महज तीन दिन दिए थे अब उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने राहत पहुंचाते हुए तिथि बढ़ाई है।;

Update: 2020-10-25 07:06 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों (Students) को राहत पहुंचाते हुए द्वितीय व फाइनल वर्ष की फीस (Fees) जमा करवाने के लिए समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी। इससे पहले फीस जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों को महज तीन दिन का ही समय दिया गया था। जिससे विद्यार्थी परेशान थे। उच्चतर शिक्षा निदेशालय (Directorate of higher education) द्वारा फीस जमा करवाने के लिए अतिरिक्त समय देने के बाद विद्यार्थी राहत महसूस कर रहे हैं।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार यूजी के प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित नही हो पाई। जिसके चलते इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को सीधा अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था, लेकिन दाखिला प्रक्रिया ओपन नही हो पाई थी, ऐसे में विद्यार्थियों के साथ-साथ कालेज प्रशासन भी असमंजस की स्थिति में थे कि प्रमोट किए गए विद्यार्थियों का दाखिला कैसे हो पाएगा। इस स्थिति को भी स्पष्ट करते हुए अब उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने कालेजों को द्वितीय वर्ष व फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों के दाखिला लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं। शुक्रवार से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया के लिए शुरूआत में सिर्फ 3 दिन ही दिए गए थे, लेकिन कालेज प्रशासन द्वारा अचानक भीड़ बढ़ने का अंदेशा जता अधिक समय की डिमांड की गई थी, जिसके बाद उच्चतर शिक्षा विभाग ने फीस जमा करवाने की तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी।

30 से शुरू होगी रिअपीयर परीक्षाएं

उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से अब तक यूजी और पीजी की फाइनल वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की हैं। इसी कड़ी में अब यूजी के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के उन विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी आयोजित करने का फैसला लिया हैं, जिन्होंने रिअपीयर का फार्म भर रखा था। विभाग द्वारा 30 अक्तूबर से परीक्षाएं आयोजित करने के लिए डेट शीट जारी कर दी हैं। यह परीक्षाएं भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आयोजित की जाएगी। ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए कालेजों में केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। वहीं ऑनलाइन परीक्षाएं विवि अपने स्तर पर आयोजित करेगा।

 कोरोना नियमों की पालना के निर्देश दिए

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने द्वितीय व अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को दाखिला फीस जमा करवाने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दे दिया है। जिससे विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि इससे पहले फीस जमा करवाने के लिए महज तीन दिन ही दिए गए थे। कालेज में फीस जमा करवाने के लिए आ रहे विद्यार्थियों को कोरोना नियमों की पालना के निर्देश दिए जा रहे हैं। सभी विद्यार्थी सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखते हुए ही फीस जमा करवा रहे हैं। डा. बीके गर्ग, प्राचार्य, हिंदू कालेज, सोनीपत


Tags:    

Similar News