Rafael आने से पहले अंबाला एयरफोर्स के आसपास धारा 144
राफेल एयरक्राफ्ट (Rafael Aircraft) के अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन पर 29 जुलाई के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधीश अशोक कुमार शर्मा ने भारतीय दंड संहित 1973 की धारा 144 के तहत आदेश (order) जारी किए गए हैं।;
राफेल एयरक्राफ्ट के अम्बाला एयरफोर्स (Airforce) स्टेशन पर 29 जुलाई के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के दृृष्टिगत जिलाधीश अशोक कुमार शर्मा ने भारतीय दंड संहित 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। जारी किए गये आदेशों के तहत एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक लगते स्थानों धूलकोट, बलदेव नगर, गरनाला, पंजोखरा इत्यादि स्थानों से ऐयरफोर्स स्टेशन की किसी भी प्रकार की तस्वीर (Photo) लेने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।
यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गये हैं। उन्होंने कहा कि ऐयरफोर्स के आसपास असामाजिक तत्वों की आवाजाही और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह जरूरी है।