भाजपा सांसद अरविंद शर्मा के फिर दिखे बागी तेवर, सीएम खट्टर और पूर्व मंत्री ग्रोवर पर लगाए आरोप

रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा मैं किसी जाति विशेष के खिलाफ नहीं हूं। मुख्यमंत्री व पूर्व मंत्री ग्रोवर प्रदेश को जाति पाति में बांटना चाहते हैं।;

Update: 2022-05-26 10:28 GMT

सांसद डॉ. अरविंद शर्मा (MP Dr. Arvind Sharma) ने एक बार फिर सीएम मनोहर लाल और पूर्व मंत्री ग्राेवर पर हमला बोला है। रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा मैं किसी जाति विशेष के खिलाफ नहीं हूं। मुख्यमंत्री व पूर्व मंत्री ग्रोवर प्रदेश को जाति पाति में बांटना चाहते हैं। 

ब्राह्मण संस्‍था को जमीन देने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा। उन्होंने कहा जो काम दो घंटे में हो जाता उस काम को इतना लंबा क्यों खींचा गया इसकी जांच प्रधानमंत्री कार्यालय से हाेनी चाहिए। जब संस्था की जमीन है, तो इसको देने में देरी क्याें की गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वेष पूर्ण भावना से काम कर रहे हैं जो पद ग्रहण के समय शपथ ली गई थी उसका उल्लंघन है।

भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री व पूर्व मंत्री ग्रोवर  पर निशाना साधते हुए कहा डॉ अरविंद शर्मा रोहतक से सांसद कैसे बन गया यह हजम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि वे जो भी काम हरियाणा सरकार के सामने रखते हैं उनका कोई भी काम नहीं किया जाता। बहादुरगढ़ - सांपला मेट्रो प्रोजेक्‍ट में भी राज्‍य सरकार रुचि नहीं ले रही है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा योजनाएं और सरकार के पोर्टल बहुत बन रहे हैं मगर जमीन पर योजनाओं का लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि रोहतक में अतिक्रमण के खिलाफ जो कार्रवाई की जा रही है वह बंद होनी चाहिए। 

जेपी नड्डा से मुलाकात के सवाल और सोशल मीडिया में अफवाहों को लेकर उन्होने कहा, मैं दुनिया में केवल तीन ही लोगों से डरता हूं। मां, भगवान और जनता के अलावा मैं किसी से भी नहीं डरता। जो कहता हूं वह करता हूं।

Full View




Tags:    

Similar News