सोनीपत : सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर छात्र काे मोटरसाइकिल खरीदना पड़ा मंहगा, जानें कितने रुपयों की लगी चपत
बाइक बेचने वाले युवक ने छात्र से 1 लाख 5250 रुपये की चपत लगा दी। आरोपित ने छात्र को खुद फौजी होना बताया हैं। बुलेट देने के नाम पर गुगल-पे से नकदी अपने खाते में डलवा ली। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
मोहाना थाना क्षेत्र के गांव गुहणा में सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर छात्र का मोटरसाइकिल(Motorcycle) को खरीदने का मोह मंहगा पड़ गया। बुलेट बाइक बेचने वाले युवक ने छात्र से 1 लाख 5250 रुपये की चपत लगा दी। आरोपित (Charged) ने छात्र को खुद फौजी होना बताया हैं। बुलेट देने के नाम पर गूगल-पे से नकदी अपने खाते में डलवा ली। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस (Police) ने इस संबंध में आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज (Case filed) कर लिया हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
गांव गुहणा के रहने वाले अमन ने मोहाना थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है। वह पढ़ाई के लिए सोनीपत कॉलेज में जाता है। उसने बताया कि उसे बाइक लेनी थी। उसने एक फेसबुक पेज पर बुलेट बाइक की फोटो देखी थी। उसने उसके साथ दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और 63500 रुपये में बुलेट बाइक का सौदा कर लिया। युवक का आरोप है कि फोन पर बात करने वाले ने खुद को फौजी बताया था। जिससे वह आसानी से उसके झांसे में आ गया। आरोपी ने उसे मोबाइल नंबर भेजकर गूगल-पे से ऑनलाइन पैसे देने की मांग की। अमन का कहना है कि उसने देश की रक्षा करने वाले फौजी पर पर भरोसा करते हुए उसके दिए नंबर पर 7 सितंबर को 35000 रुपये भेज दिए। उसने बाकी की पेमेंट बाइक मिलने के बाद करने को कहा था। अमन का आरोप है कि 8 सितंबर को किसी अन्य युवक ने उसे फोन कर कहा कि उसका पार्सल आ गया है। आर्मी का पार्सल होने के चलते उसे पहले इसके पूरे पैसे जमा कराने होंगे।
धोखे से पूरी पैमेंट खाते में डलवाई
पीड़ित छात्र ने बताया कि उसके बाद उसने बाइक बेचने वाले से संपर्क किया तो उसने पूरी पेमेंट करने को कह दिया। उसने विश्वास में आकर 28500 रुपये भी गुगल-पे कर दिए। अमन का आरोप है कि उसके बाद पार्सल देने के नाम पर फोन करने वाले युवक ने फिर से कॉल कर कहा कि आर्मी सिक्योरिटी के 41750 रुपये और जमा कराने होंगे। उसने बाइक बेचने वाले से संपर्क किया तो कहा कि यह सिक्योरिटी के नाम पर लिए जा रहे हैं। जब पार्सल दिया जाएगा तो इसमें से 500 रुपये काटकर बाकी राशि वापस कर दी जाएगी। जिससे वह उसके झांसे में आ गया और उसने यह राशि भी दे दी।
राशि देने की बजाय दे रहा जान से मारने की धमकी
पीड़ित छात्र ने बताया कि नकदी जमा करने के बाद भी उसे बाइक मिली और न ही पैसे मिले। तब उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने नकदी वापस मांगी तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देना लगा। उसने मामले से पुलिस को बताया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
मामले की जांच की जा रही : सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर छात्र ने मोटर साइकिल खरीदनी चाही। जिसके बाद गुगल-पे से नकदी को ट्रांसफर करवा लिया। पीड़ित ने युवक पर धोखाधड़ी कर नकदी ऐंठने का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं। जल्द आरोपित को पता लगाकर मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा। - श्री भगवान, प्रभारी मोहाना थाना।