सरकारी स्कूल की हकीकत देख भड़कीं डीसी, बोलीं- जब अनुशासन ही नहीं, कैसे पढ़ेंगे बच्चे

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने शिक्षक वर्ग के कई लोगों पर फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था दोबारा नजर नहीं आनी चाहिए। मैं फिर से स्कूल का दौरा करूंगी और ऐसी व्यवस्था फिर से मिली तो संबंधित को सख्त कार्रवाई झेलनी पड़ेगी।;

Update: 2022-07-05 12:54 GMT

हरिभूमि न्यूज. कैथल

स्कूल में अनुशासन ही नहीं, फिर अच्छी शिक्षा कैसे ग्रहण करेंगे बच्चे। शौचालयों में गंदगी भरी पड़ी है, स्कूल का प्रांगण साफ नहीं है, क्या यही हैं हमारी स्कूल संस्कृति? ये शब्द डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल के मुख से उस समय निकले जब डीसी शेरगढ़ के सरकारी स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंची। डीसी ने कहा कि शिक्षक वर्ग का फर्ज है कि स्कूल में सफाई व्यवस्था बेहत्तर हो। समूचित व्यवस्था की समय-समय पर समीक्षा की जाए, लेकिन इस स्कूल में हालात कतई ठीक नहीं, जिसके जिम्मेदार स्कूल का स्टाफ है।

स्कूल की व्यवस्था से नाराज नजर आई डीसी ने कहा कि अभिभावक बच्चों को इसलिए स्कूल भेजते हैं कि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और जब वातावरण ही अच्छा नहीं हो तो बच्चे अच्छी शिक्षा कैसे ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने शिक्षक वर्ग के कई लोगों पर फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था दोबारा नजर नहीं आनी चाहिए। मैं फिर से स्कूल का दौरा करूंगी और ऐसी व्यवस्था फिर से मिली तो संबंधित को सख्त कार्रवाई झेलनी पड़ेगी।

अध्यापक कर रहे थे संस्कृत पढ़ाने की बात और बच्चों के हाथों में खोल रही थी अन्य विषयों की किताबें

औचक निरीक्षण के दौरान जैसे ही डीसी एक कक्षा में पहुंची, वहां पर टीजीटी अध्यापक राजेश संस्कृत पढ़ाने की बात कर रहे थे, परंतू बच्चों के पास अलग-अलग विषयों की कापियां व किताबें हाथों में थी, जिस पर डीसी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश डीईओ शमशेर सिरोही को दिए।

जब बच्चे को सिलेंडर पर खड़ा करेंगे तो वो स्टेटिड को स्टूडेंट ही बोलेगा

डीसी ने बाहर खड़े हुए बच्चे को कक्षा में बुलाकर बोर्ड पर लिखे इंग्लिश के शब्दों के बारे में पूछा तो वह बच्चा स्टेटिड को स्टूडेंट बोलने लगा। इस पर डीसी बोली बच्चे को सिलेंडर के लिए बाहर खड़ा करेंगे तो वह ऐसा ही बोलेगा। बता दें कि यह बच्चा संबंधित अध्यापक व मिड डे मिल बनाने वाली महिला ने गेट के बाहर सिलेंडर के इंतजार में खड़ा कर रखा था। नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी ने अध्यापक से पूछा कि बच्चे को गेट पर क्यों भेजा गया था। इस पर डीसी ने अध्यापक को कड़ी फटकार लगाई और इस मामले को लेकर भी डीईओ को निर्देश दिए कि वे इस अध्यापक के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाकर उपायुक्त कार्यालय रिपोर्ट करें।

Tags:    

Similar News