सीनियर हरियाणा वालीबॉल पुरुष व महिला टीमों का चयन, इनको मिला मौका...

इस बार भी हरियाणा टीम नेशनल टाइटल जीतने के लिए प्रबल दावेदार है। चयनित टीम 2 से 8 फरवरी तक असम के गोहावटी में नैशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।;

Update: 2023-01-30 08:12 GMT

सिरसा। सीडीएलयू सिरसा में 20 जनवरी से चल रहे वालीबॉल राष्ट्रीय कैंप सम्पन्न हुआ, जिसमें पुरुष और महिला टीम का चयन किया गया। वॉलीबॉल संघ हरियाणा के प्रधान कर्ण सिंह चौटाला ने चयनित टीम के खिलाडि़यों को बधाई दी।

वालीबॉल संघ हरियाणा के महासचिव सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा टीम लगातार 2 बार से नेशनल चैंपियनशिप टाइटल जीत रही है। इस बार भी हरियाणा टीम नेशनल टाइटल जीतने के लिए प्रबल दावेदार है। जिला वॉलीबॉल संघ सिरसा के महासचिव मुकेश कासनिया ने जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ सिरसा की प्रबंधक कमेटी और सीडीएलयू सिरसा का धन्यवाद किया और बताया कि चयनित टीम 2 से 8 फरवरी तक असम के गोहावटी में नैशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। ट्रायल में वालीबॉल संघ हरियाणा के उपाध्यक्ष हरपाल कासनियां व संदीप चोयल,ओलंपियन जयभगवान, दुलीचंद सीडीएलए से अशोक मालिक, ईश्वर मालिक, नरेश कुमार, संदीप , मियां सिंह उपस्थित रहे।

पुरुष टीम अमित छोकर पानीपत, शुभम चौधरी करनाल, मनोज कड़वासरा सिरसा, आयुष कासनियां सिरसा, विक्रम चौधरी सिरसा, मुकुल राणा सिरसा, मुकेश गुरुग्राम, अक्षय, नीरज दादरी, दिनेश फ्रेटिया भिवानी, सावन करनाल, सचिन डागर गुरुग्राम, टीम कोच नरेश कुमार, संदीप, मुकेश कासनियां और विक्रम संधू है। महिला टीम में निशा, प्रीति, पूजा, सोनिया जींद, स्मृति, पूजा, मंजीत करनाल, मैनावती, मनीषा, शालू,मोनिका फतेहाबाद और पूजा झज्जर टीम कोच मियां सिंह बिलजोर सिंह और जसवीर सिंह शामिल है।

Tags:    

Similar News