स्वयं सहायता समूहों को तुरंत ऋण मिलेगा

बैंक अधिकारियों को इस बारे में जागरूक करने के लिए नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक विजय राणा एवं स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भाग सिंह ने स्टेट बैंक में एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें भारतीय स्टेट बैंक के रोहतक, झज्जर, भिवानी, महेंद्रगढ़ के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया।;

Update: 2020-12-20 05:50 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ हरियाणा राज्य में एक हजार संयुक्त देयता समूह बनाने के लिए अनुबंध किया है, जिसके अंतर्गत नए संयुक्त देयता समूह बनाने एवं उन्हें ऋण देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक को नाबार्ड वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाएगा। बैंक अधिकारियों को इस बारे में जागरूक करने के लिए नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक विजय राणा एवं स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भाग सिंह ने स्टेट बैंक में एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें भारतीय स्टेट बैंक के रोहतक, झज्जर, भिवानी, महेंद्रगढ़ के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिए ।

कार्यक्रम में नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक विजय राणा स्वयं सहायता समूह एवं संयुक्त देयता समूहों को त्वरित ऋण देने को कहा। उन्होंने कहा कि गांव में गरीब महिलाओं एवं भूमिहीन किसानों को सस्ती दरों पर ऋण देने की जरूरत है। भारतीय स्टेट बैंक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एवं भूमिहीन किसानों को सयुंक्त देयता समूह के माध्यम से स्टेट बैंक ऋण दे रहा है। बैंक इस महीने 300 संयुक्त देयता समूहों को ऋण देगा

चार से दस लोगों का अनौपचारिक समूह

नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक विजय राणा ने बताया कि सयुंक्त देयता समूह (जेएलजी) 4 से 10 लोगों का अनौपचारिक समूह होता है। ये आपसी गारंटी के समक्ष अकेले या समूह व्यवस्था के माध्यम से बैंक ऋण लेने के प्रयोजन से समूह गठित करते हैं। सयुंक्त देयता समूह के सदस्य कृषि संबंधित एवं सहयोगी कार्यकलापों में से एक ही प्रकार का आर्थिक क्रिया कलाप करते हैं। ये बैंक को सयुंक्त वचन देते हैं जिससे वे ऋण प्राप्त करते हैं। सयुंक्त देयता समूहों में कोई भी सदस्य किसी अन्य बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। कार्यशाला में संजीव मलिक, मुख्य प्रबंधक एवं चार जिलों के सभी शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया।।

Tags:    

Similar News