Selja ने फिर घेरी प्रदेश सरकार : बेरोजगारों के साथ किया जा रहा मजाक

कुमारी सैलजा ने बेरोजगारी पर हरियाणा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाए उनके साथ मजाक कर रही है। सरकार नित नए नियम और कानून बनाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।;

Update: 2023-07-22 13:59 GMT

Haryana : पूर्व केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने बेरोजगारी पर हरियाणा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाए उनके साथ मजाक कर रही है। सरकार नित नए नियम और कानून बनाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। आने वाले चुनाव में यही युवा इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रोजाना किसी न किसी नियम या कानून के बहाने लोगों को परेशान करने में लगी है। कभी पेंशन के नाम पर बुजुर्गो के साथ मजाक किया जा रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर उनके साथ मजाक कर रही है। अब सरकार ने नया नियम जारी किया है कि तृतीय श्रेणी के पदों की भर्ती में निजी कंपनियों के अनुभव को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जब सरकार युवाओं को नौकरी ही नहीं दे रही तो वह अनुभव कहां से लाएगा, युवा को जब तक सरकारी नौकरी नहीं मिलती, वह प्राइवेट नौकरी ही करेगा। इस प्राइवेट नौकरी के अनुभव को सरकार स्वीकार ही नहीं कर रही, ऐसा करके सरकार बेरोजगारों के साथ मजाक कर रही।

सरकार बताए तो सही कि वह चाहती क्या है, वह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक ओर सरकार ने नियम बनाया है कि प्राइवेट सेक्टर प्रदेश के 75 प्रतिशत युवाओं को अपने संस्थान में नौकरी देंगे। अगर युवा प्राइवेट कंपनी में काम करके आया और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करता है तो उसका अनुभव सरकार कैसे अस्वीकार कर सकती है। सरकार मनमाने तरीके से काम कर रही है, इसे जनहित से कोई लेना देना नहीं हैं। इतना ही नहीं, दूसरे राज्यों या केंद्र सरकार के अनुभव को भी सरकार अपनी शर्तो पर स्वीकार कर रही है। असल में सरकार युवाओं को रोजगार देना ही नहीं चाहती, वह किसी न किसी बहाने से युवाओं को रोजगार से वंचित करना चाहती है। 

यह भी पढ़ें - Fatehabad : सुरक्षा कारणों के चलते फतेहाबाद-भूना रोड किया बंद

Tags:    

Similar News