सुनो मेरी पुकार : माइनरों को गंदगी से बचाने के लिए आगे आए वरिष्ठ नागरिक

बुजुर्ग हाथों में बैनर लेकर नहरों के पानी को दूषित होने से बचाने के लिए लोगों से अपील करते हुए दिखाई दिए। सेक्टर-6 के पास से गुजर रही बहादुरगढ़ वॉटर कैनाल और ईस्सरहेड़ी माइनर के पानी को दूषित होने से बचाने के लिए अलग-अलग विभागों से सेवानिवृत्त बुजुर्गों ने मानव श्रृंखला बनाई तथा लोगों को पानी को दूषित करने से भी रोका।;

Update: 2023-10-29 13:47 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। जागरूकता के अभाव में लोग नहरों, माइनरों को गंदा कर रहे हैं। इस्तेमाल हो चुकी पूजन सामग्री, कचरा आदि माइनर किनारे डाल रहे हैं। जिससे माइनर दूषित हो रही हैं। माइनरों को गंदगी से बचाने के बहादुरगढ़ के बुजुर्ग आगे आए हैं। रविवार को सुनो नहरों की पुकार, मुझे गंदा ना करो बरखुरदार, मुझे बचा लो सरकार...आदि स्लोगनों के साथ सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्यों ने सेक्टर-6 पर जागरूकता का संदेश दिया। लोगों से नहरों, माइनरों में सामान न डालने की अपील की।

बुजुर्ग हाथों में बैनर लेकर नहरों के पानी को दूषित होने से बचाने के लिए लोगों से अपील करते हुए दिखाई दिए। सेक्टर-6 के पास से गुजर रही बहादुरगढ़ वॉटर कैनाल और ईस्सरहेड़ी माइनर के पानी को दूषित होने से बचाने के लिए अलग-अलग विभागों से सेवानिवृत्त बुजुर्गों ने मानव श्रृंखला बनाई तथा लोगों को पानी को दूषित करने से भी रोका। सेक्टर-6 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब सदस्यों ने लोगों को पीने का पानी सप्लाई करने वाली नहरों को दूषित होने से बचाने की अपील की। इतना ही नहीं स्कूली विद्यार्थियों को भी जागरूक करने के लिए शहर के सभी स्कूलों को पत्र लिखने की बात कही है।

इस मौके पर जयपाल सांगवान, सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान हरिकिशन दहिया, विजय कालीरमण, शशि भूषण वर्मा, सुरेंद्र दुहन, दिनेश डबास, यशवीर कादियान, रणबीर सिंह, एस वर्मा मौजूद रहे। बता दें कि बहादुरगढ़ शहर को पीने का पानी सप्लाई करने वाली बहादुरगढ़ वॉटर कैनाल और ईस्सरहेड़ी माइनर के पास आम लोगों ने काफी मात्रा में पूजा सामग्री डाल रखी है। इतना ही नहीं नहर के किनारों पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां और मेडिकल वेस्ट भी पड़ा हुआ है। जिससे आम लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। इस गंदगी को साफ करने के लिए भी बुजुर्गों ने प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई है। साथ ही कुछ गंदगी को साफ भी किया।

ये भी पढ़ें : सफाई कर जताया रोष, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 4 करोड़ के टेंडरो को रद्द करने की रखी मांग

Tags:    

Similar News