रेवाड़ी : निखरी में नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैली

पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसका पोस्टमार्टम करा दिया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने नवजात बच्चा फेंकने वाली महिला की तलाश शुरू कर दी।;

Update: 2022-11-01 10:01 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

निखरी गांव के खेतों में मंगलवार को एक नवजात बच्चे का शव (Dead body) मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसका पोस्टमार्टम करा दिया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने नवजात बच्चा फेंकने वाली महिला की तलाश शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने बांध के निकट एक नवजात बच्चे का शव झाड़ियों में नजर आया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद क्षेत्र में उन महिलाओं का डाटा खंगालना शुरू कर दिया है, जो 8 माह तक की गर्भवती हैं। एसएचओ ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने डॉक्टरों के हवाले से बताया कि लगभग 8 माह के नवजात को संभवतया सोमवार की रात जन्म दिया होगा। इसके बाद लड़के को झाड़ियों में फेंका गया था।

Tags:    

Similar News