सेटलमेंट स्कीम से लोगों की बल्ले बल्ले : हजारों परिवारों ने राशि जमा कर लगवाया मीटर, इन जिलों के लाेगों को सबसे ज्यादा हुआ फायदा

इस विशेष स्कीम सेटलमेंट में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को शुरुआती दौर से ही उपभोक्ताओं ने पहुंचकर रुचि दिखाई थी। हिसार, जींद भिवानी, सर्कल पलवल जैसे जिलों में इसका गरीब परिवारों ने भरपूर फायदा उठाया है।;

Update: 2023-10-01 06:10 GMT

योगेंद्र शर्मा\ चंडीगढ़।  हरियाणा एक लाख की आय अर्थात अत्यंत गरीब परिवारों के लिए बिजली निगमों की ओर से घोषित सैटलमेंट स्कीम में इन परिवारों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और लगभग 3740 लगभग परिवारों ने हिस्सा लेकर अपने पुराने विवादों का निपटारा कर लिया है। स्कीम में जहां उनको विवाद समाप्त होने से सिरदर्द खत्म हो गया है, वहीं बिजली की आपूर्ति कटने का खतरा भी टल गया है। निगमों को करोड़ों की राशि मिली है, साथ ही काफी बड़ी रकम माफ भी की गई है। इसके अलावा बरसों बरस अंधेरे में रहने वाली ढाणियां भी रोशन हो गई हैं, एक खास स्कीम के तहत इन्हें बिजली आपूर्ति करने का फैसला सरकार की ओऱ से लिया गया था।

बिजली निगमों चेयरमैन पीके दास का कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्री चाहते थे कि अंत्योदय अर्थात बेहद गरीब परिवारों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा कर दिया जाए ताकि उन्हें कोई राहत दी जा सके। इसको ध्यान मे रखते हुए हमने स्कीम घोषित की थी।

स्कीम की बात करें, तो उत्तरी हरियाणा बिजली निगमों की ओर से खंड स्तर पर कैंप लगाए गए थे। इस क्षेत्र में 1909 ने इसका फायदा उठाया औऱ 104.6 लाख की राशि जमा हुई। इसके अलावा 388.04 लाख की राशि माफ कर दी गई। इसके अलावा दक्षिण हरियाणा क्षेत्र के उपभोक्ता भी पीछे नहीं रहे यहां पर 1829 परिवारों ने पैसा जमा करा दिया, जिससे निगम को जहां 118.04 लाख मिल इसके साथ ही इन ग्राहकों को 770. 27 लाख माफ हो जाने के कारण फायदा हुआ। इसके अलावा इन शिविरों में उत्तर में जहां 65 चोरी के मामलों का भी निपटारा हुआ और 7.3 लाख की रकम जमा हुई। इस तरह से दक्षिण में 205 मामलों में 7.3 लाख की रकम जमा हुई। उत्तर में 7.83 लाख की राशि माफ हुई।

यहां पर बता दें कि इस बारे में सबसे पहले हरिभूमि ने सूचना पाठकों को दी थी। इस स्कीम में एक लाख तक आय वाले गरीबों के लिए निगमों की ओर से 1 सितंबर से विशेष शिविर लगाए गए थे। निगमों की ओर से चलाए गए अंतोदय परिवारों के लिए विशेष अभियान के तहत हजारों परिवारों ने स्कीम में रुचि दिखाई औऱ लाभ उठाया। इस तरह की स्कीम में निगम और ग्राहक दोनों को फायदा हुआ है। स्कीम के तहत ये परिवार बीपीएल से नीचे एक लाख से भी कम आय वाले परिवार हैं, जो किसी कारण अपने बिजली के बिल जमा नहीं कर सके थे। परिवारों के लिए उपमंडल स्तर पर विशेष शिविर लगाने की मुहिम चलाई गई थी।

यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि आंकड़ों पर गौर करें तो इस विशेष स्कीम सेटलमेंट में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को शुरुआती दौर से ही उपभोक्ताओं ने पहुंचकर रुचि दिखाई थी। हिसार, जींद भिवानी, सर्कल पलवल जैसे जिलों में इसका गरीब परिवारों ने भरपूर फायदा उठाया है। इसी प्रकार से उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम में भी इन गरीब परिवारों ने अपने योजना का लाभ उठाते हुए अच्छी खासी धनराशि निगामों को मिली। 

ढाणियां बरसों बाद रोशन

बरसों बाद में सूबे के गांवों के बाहर ढाणिया भी रोशन हो गई हैं। राज्य की मनोहर सरकार की ओऱ से दूर-दराज ढ़ाणियों को भी एक किलोमीटर के अंदर कनेक्शन देने का फैसला लिया गया था। इस मुहिम के तहत दक्षिण हरियाणा में जहां 1423 ने आवेदन दिया था, जिसमें से 1293 कनेक्शन दिए गए हैं। इस कदम से जहां बरसों बरस अंधेरा भुगत रहे ग्रामीणों को नई रोशनी मिली है, वहीं इन स्थानों पर जान जोखिम में डालकर बिजली पहुंचाने और चोरी जैसी घटनाएं भी अब शून्य हो जाएंगी। उत्तरी क्षेत्र की बात करें, तो यहां पर सबसे ज्यादा 3643 के यहां पर नए कनेक्शन दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की मतदाता सूची की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित

Tags:    

Similar News