ITI Admission 2022 : आईटीआई में सातवें चरण की दाखिला प्रक्रिया भी पूरी, नहीं भरी सीटें
सोनीपत आईटीआई में विभिन्न ट्रेड्स की 988 सीटें पर जुलाई माह में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सात चरणों में चली दाखिला प्रक्रिया के अंतिम दिन रविवार तक 889 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में चल रही सातवें चरण की दाखिला प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई। उसके बावजूद भी आईटीआई में विभिन्न ट्रेड में 99 सीटें खाली रह गई। सातवें चरण की ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया के अंतिम दिन 15 विद्यार्थियों ने मेरिट कार्ड जमा करवाकर मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया। शाम तक चली दाखिला प्रक्रिया में सभी 15 विद्यार्थियों ने दाखिला ले लिया है।
जिला आईटीआई में विभिन्न ट्रेड्स की 988 सीटें पर जुलाई माह में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सात चरणों में चली दाखिला प्रक्रिया के अंतिम दिन रविवार तक 889 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। जबकि 14 ट्रेडस में 99 सीटें अभी भी रिक्त हैं। अधिकारियों की मानें तो जिले की अन्य आईटीआई में भी यही स्थिति बनी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आईटीआई में रिक्त पड़ी सीटों दाखिले के लिए विभाग की तरफ से एक बार फिर पोर्टल खोले जाने की उम्मीद है।
अनुपस्थिति के चलते 28 विद्यार्थियों के दाखिले रद्द
आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया की शुरूआत में दाखिला लेने के बावजूद काफी विद्यार्थी अब तक अनुपस्थिति रहे है। विभाग ने ऐसे विद्यार्थियों की सूची मांगी थी। सोनीपत आईटीआई की विभिन्न ट्रेड्स में 28 विद्यार्थी ऐसे मिले, जिन्होंने दाखिला लेने के बाद आज तक कक्षा में उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई। विभाग ने ऐसे विद्यार्थियों के दाखिले रद्द कर दिए हैं। यही कारण है कि आईटीआई में रिक्त सीटों की संख्या भी बढ़कर 99 तक पहुंच गई है।
मनपसंद ट्रेड ना मिलना सीटें रिक्त रहने का बड़ा कारण
आईटीआई में सात चरणों की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी 99 सीटें रिक्त हैं। अधिकारियों का कहना है कि विद्यार्थियों को मनपसंद ट्रेड ना मिलना सीटें रिक्त रहने का सबसे बड़ा कारण है। दाखिले के बाद भी अनुपस्थित रहने वाले कुछ विद्यार्थियों के दाखिले रद्द किए गए हैं। अधिकारियों की मानें तो दूसरे विद्यार्थियों को इन सीटों पर मौका देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए एक बार फिर पोर्टल खोला जा सकता है।
किस ट्रेड में कितनी सीटें खाली रही
ट्रेड खाली सीट
कारपेंटर 10
फाउंड्री मैन 32
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ड्यूल 11
टेक्नीकल मेकाट्रोनिक्स 24
टेक्नीकल पावर इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम 08
ड्राफ्ट्समैन 03
डीजल मैकेनिक 03
डीजल मैकेनिक, ड्यूल 02
पेंटर, ड्यूल 01
शीट मेटल 01
एसी एंड रेफ्रिजरेटर 01
स्टेनो अंग्रेजी 01
स्टेनो हिंदी 01
वायरमैन 01
आईटीआई में सातवें चरण की दाखिला प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गई। अंतिम दिन ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया में 15 विद्यार्थियों ने मेरिट कार्ड जमा करवाए। शाम तक चली प्रक्रिया में सभी 15 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। सात चरणों की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला आईटीआई में 988 सीटों में से 889 सीटों पर दाखिले हुए है, जबकि 99 सीटें रिक्त रह गई है। सुनील मलिक, समूह प्रशिक्षक एवं नोडल अधिकारी, आईटीआई, सोनीपत।