अभी 50 रुपये में सीवरेज और पेयजल कनेक्शन, बाद में दोगुनी लगेगी फीस
जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई। 31 अक्टूबर तक लाभ मिलेगा वहीं 31 मार्च 2020 तक के बकाया सीवरेज-पेयजल बिल में एकमुश्त भुगतान पर 25 फीसदी की छूटी भी देने की घोषणा जनस्वास्थ्य विभाग ने कर दी है। इसके लिए उपभोक्ता 31 अक्टूबर तक राशि जमा करवा सकता है।;
हरिभूमि न्यूज : नारनौल
घरेलू पेयजल कनेक्शन लेने पर 2602 व सीवरेज कनेक्शन पर 3603 रुपये फीस निर्धारित है। अब यह राशि जनस्वास्थ्य विभाग (Public Health Department) नहीं लेगा। महज 50 रुपए में ही सीवरेज व 50 रुपये में ही पेयजल कनेक्शन मिल जाएगा। यह 50 रुपये की राशि भी मीटर टेस्टिंग के रूप में ली जाएगी। इसका लाभ अवैध कनेक्शनधारी या नए कनेक्शन लेने वाले उठा सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर 2020 अंतिम तिथि घोषित की गई है। यहीं नहीं, 31 मार्च 2020 तक के बकाया सीवरेज-पेयजल बिल में एकमुश्त भुगतान पर 25 फीसदी की छूटी भी देने की घोषणा जनस्वास्थ्य विभाग ने कर दी है। इसके लिए उपभोक्ता 31 अक्टूबर तक राशि जमा करवा सकता है।
जानकारी के मुताबिक घरेलू पेजयजल कनेक्शन के लिए पहले आवेदन करने पर 2602 रुपए की राशि लगती है। इसमें 1000 रुपए कनेक्शन फीस, टाइल/कच्चे रोडकट की फीस 1552 रुपये व 50 रुपये मीटर टेस्टिंग फीस तय है। अगर कनेक्शन के लिए कंकरीट सड़क है तो उसका चार्ज रोडकट के तौर पर 1552 की बजाय 3103 रुपये लगता है। कंकरीट सड़क वाले आवेदनकर्ता की कुल फीस 4153 रुपए लगते है। अब अगर सीवरेज कनेक्शन की बात करें तो घरेलू सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन करने पर 3603 रुपये की राशि निर्धारित की हुई है। इसमें 500 रुपए कनेक्शन फीस, टाइल/कच्चे रोडकट की फीस 3103 रुपए लगती है। अगर आवेदक के घर के बाहर कंकरीट की सड़क है तो रोडकट के तौर पर 3103 की बजाय 4555 रुपये फीस लगती है। अब यह अधिकांश राशि नहीं लगेगी।
उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए नई योजना शुरू की
जनस्वास्थ्य विभाग ने उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए नई योजना शुरू की है। अब पेयजल व सीवरेज कनेक्शन महज 50 रुपए की राशि खर्च करने पर ही मिल जाएगा। कनेक्शन फीस व रोडकट चार्ज उपभोक्ताओं से नहीं वसूला जाएगा। यह योजना 31 अक्टूबर 2020 तक है। इस दौरान अवैध कनेक्शनधारी या फिर नए कनेक्शनधारी। दोनों ही योजना का लाभ उठा सकते है। जनस्वास्थ्य विभाग ने एक बात ओर स्पष्ट की है, निर्धारित तिथि के बाद 50 रुपये की बजाय पहले वाली राशि का दोगुना पैसा कनेक्शन मंजूरी के तौर पर लिया जाएगा।
एकमुश्त भुगतान पर 25 फीसदी राशि की मिलेगी छूट
बकायदारों के लिए भी जनस्वास्थ्य विभाग ने योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 31 मार्च 2020 तक के सीवरेज-पेयजल बकाया बिल की राशि को इस माह की 31 अक्टूबर तक अगर कोई एकमुश्त जमा करवाता है तो उसे बिल राशि में 25 फीसदी की छूट मिलेगी। अगर बिल राशि 10 हजार है तो उसे एकमुश्त 7500 रुपये ही जमा करवाने होंगे।
फोन कर बकायादारों को दे रहे स्कीम की सूचना
योजना के लागू होने के बाद अब तक बकाया राशि में से करीब 30 लाख रुपए विभाग के पास जमा हो चुके है। करीब 500 उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा चुके है। इस स्कीम के अभी 13 दिन शेष है। यहीं नहीं, जनस्वास्थ्य विभाग अपने बकायादारों के पास फोन कर उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए अवगत करवा रहे है।
यह कहते है एसडीओ
जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अमित जैन ने बताया कि महज 50 रुपए में सीवरेज व पेयजल का कनेक्शन लिया जा सकता है। नए कनेक्शन के लिए इनसे महज 50 रुपए की राशि मीटर टेस्टिंग के तौर पर ही ली जाएगी। आवेदनकर्ता तय दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकता है। इसके लिए 31 अक्टूबर 2020 अंतिम तिथि घोषित की गई है। वहीं 31 मार्च 2020 तक के बकाया पेयजल व सीवरेज बिल में एकमुश्त भुगतान पर 31 अक्टूबर 2020 तक 25 फीसदी छूट दी जाएगी।