मानवता शर्मसार ! कड़ाके की सर्दी में नवजात शिशु को बैग में बंद कर कार के बोनट पर रखा, मौत

लिस ने शव नागरिक अस्पताल में रखवा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगते अस्पतालों में हाल फिलहाल में हुई डिलीवरी का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है।;

Update: 2023-01-03 08:16 GMT

बहादुरगढ़ क्षेत्र  में मानवता को शर्मसार करता एक और मामला सामने आया है। यहां एक मकान के बाहर बन्द बैग में नवजात शिशु का शव मिला। शिशु की मौत 24 से 48 घण्टे के बीच होने की आशंका है। पुलिस ने शव नागरिक अस्पताल में रखवा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगते अस्पतालों में हाल फिलहाल में हुई डिलीवरी का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है।

मामला सदर थाने के अधीन लगते गांव मेहंदीपुर डाबोदा का है। दरअसल, यहां के निवासी नरेश ने बीती रात को अपने मकान के बाहर गाड़ी खड़ी की थी। गाड़ी के बोनट पर रात को कोई अज्ञात शख्स एक बैग रख गया। मंगलवार की सुबह जब नरेश गाड़ी के पास गया तो उसे बोनट पर बैग नजर आया। यह देख वह हैरान हुआ। उसने परिवार के सदस्यों व आसपास लोगों से बैग के बारे में पूछा लेकिन किसी का नहीं मिला। इसके बाद बैग खोला गया तो अंदर देखकर पांव तले जमीन सरक गई। बैग में नवजात शिशु का शव था।


मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। इसके बाद शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया।

Tags:    

Similar News