रेवाड़ी : महिला शौचालय में घुसने से रोकने पर बीएमजी कर्मियों से भिड़े किन्नर, जानें फिर क्या हुआ
हंगामे व मारपीट के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ भागते समय शीशे चुभने से कुछ किन्नर व उनके साथियों को भी चोटे आई। भागते समय कुछ किन्नरों व उनके साथियों को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। शहर थाना पुलिस ने गांव टींट निवासी बीएमजी अजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
बीती देर रात नारनौल से चार गाड़ियों में सवार होकर बीएमजी मॉल में फिल्म देखने आए किन्नर महिला शौचालय में घुसने से रोकने पर सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गए। विवाद होने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हंगामा करते हुए सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए बीएमजी में तोड़फोड़ की। जिससे मॉल में खरीददारी करने आए लोगों में दशहत देखने को मिली। हंगामे व मारपीट के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ भागते समय शीशे चुभने से कुछ किन्नर व उनके साथियों को भी चोटें आईं। भागते समय कुछ किन्नरों व उनके साथियों को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। शहर थाना पुलिस ने गांव टींट निवासी बीएमजी अजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजय ने पुलिस को बताया कि 25 फरवरी की रात चार गाड़ियों में सवार होकर 15-16 लोग माल की पार्किंग में अपनी गाड़ी फिल्म देखने के लिए ऊपर जाने लगे। इसी दौरान उनका एक साथी जबरदस्ती महिला शौचालय में घुस गया। विरोध करने पर एक दूसरे को धीरज, विशाल, दीपक, ऋषि, राहुल इत्यादि नामों से पुकारते हुए गाली गलौच व मारपीट करने लगे। इसी दौरान उनके दो साथियों ने स्टील की रॉड से मैनेजर अजय पर हमला कर गले से सोने की चेन को तोड़ ली। फिर फोन कर अपने दूसरे साथियों को बुलाकर हंगामा करते हुए मॉल में तोड़फोड़ की। भागते समय टूटे हुए शीशों पर गिरने से कुछ हमलावर को चोटें भी आई।
सुरक्षा कर्मियों द्वारा पकड़े गए आरोपितों ने अपनी पहचान दादरी के मकड़ाना निवासी दिलबाग उर्फ राजु उर्फ राजेंद्र, नारनौल सीआईए रोड इंद्राकालोनी निवासी अमित उर्फ गुर्जर, वार्ड-6 नारनौल निवासी विशाल, मूल रूप से सहारनपुर व हाल मोहल्ला कोहिलिया निवासी हिम्मत के रूप में बताई।