कालोनी बेचने के मामले में दर्ज FIR में चूक करने पर SHO लाइन हाजिर
इस कार्यवाही के बाद पूंडरी थाना के अतिरिक्त प्रभारी बलदेव सिंह को कलायत थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसपी ने बताया कि बात्ता गांव की इंदिरा कालोनी के संबंध में दर्ज मामले में नियम अनुरूप कार्यवाही न करने पर थाना प्रभारी के खिलाफ संज्ञान लिया गया है।;
हरिभूमि न्यूज़ .कलायत/कैथल
कलायत के गांव बात्ता में करीब 40 वर्ष से सरकार द्वारा आबाद की गई इंदिरा कालोनी को 50 लाख रुपए में बेचने के मामले में दर्ज एफआइआर में चूक करने पर जिला पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसके तहत कलायत थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर किया है।
इस कार्यवाही के बाद पूंडरी थाना के अतिरिक्त प्रभारी बलदेव सिंह को कलायत थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसपी ने बताया कि बात्ता गांव की इंदिरा कालोनी के संबंध में दर्ज मामले में नियम अनुरूप कार्यवाही न करने पर थाना प्रभारी के खिलाफ संज्ञान लिया गया है। दीगर है कि उक्त मामला 2 मार्च को कलायत पुलिस स्टेशन में एक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज किया गया था।ग्रामीणों ने इस मामले में सीटीएम की जांच रिपोर्ट अनुसार मामला न दर्ज करने पर पुलिस प्रशासन से नाराजगी जाहिर की थी।इस विषय को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कलायत थाना एसएचओ को लाइन हाजिर किया है।