पानीपत : किला थाना के एसएचओ अपने बेड पर मृत मिले, अगले महीने है बेटी की शादी

मूल रूप से रोहतक के गांव मोखरा के रहने वाले दलबीर सिंह ने सोनीपत के छोटूराम चौक पर अपना घर बनाया हुआ है। पानीपत में वह सेक्‍टर 12 के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में किराये पर रहते थे।;

Update: 2020-12-27 09:51 GMT

पानीपत में किला थाना के एसएचओ दलबीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने बेड पर मृत मिले। उनके गनमैन ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। दलबीर सिंह के निधन की खबर पता चलते ही पुलिस की टीम सेक्‍टर- 12 में पहुंच गई। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सिविल अस्‍पताल लाया गया। यहां पर डीएसवी हेडक्‍वार्टर सतीश वत्‍स और पूरा पुलिस अमला मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। एक बेटी की अगले महीने ही शादी है।

मूल रूप से रोहतक के गांव मोखरा के रहने वाले दलबीर सिंह ने सोनीपत के छोटूराम चौक पर अपना घर बनाया हुआ है। पानीपत में वह सेक्‍टर- 12 के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में किराये पर रहते थे। मिलनसार दलबीर अब नहीं रहे, कोई इस पर विश्‍वास नहीं कर पा रहा था। सूचना मिलते ही स्‍वजन पानीपत पहुंचे। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। 

Tags:    

Similar News