दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा : तीन युवकों को डंपर ने कुचला
तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद धारूहेड़ा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।;
रेवाड़ी : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार सुबह जोनियावास के पास सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को पीछे से आए डंपर ने कुचल दिया तथा करीब आधा किलोमीटर दूर तक बाइक को घसीटा हुआ चला गया। जिससे तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना से वहां हड़कंप मच गया। हादसे के बाद डंपर चालक ने वाहन सहित भागने का प्रयास किया, परंतु मौके पर मौजूद लोगों ने उसे डंपर सहित पकड़ लिया। सूचना मिलने के बाद धारूहेड़ा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गांव रायपुर निवासी 20 वर्षीय अनिल, नंगली निवासी 24 वर्षीय योगेश व घासेड़ा निवासी 23 वर्षीय मुशतकिन एक अन्य युवक के साथ बावल कंपनी में जाने के लिए निकले थे। हाईवे पर गांव जोनियावास स्थित हीरो कट के पास सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पीछे से आए डंपर ने उन्हें टक्कर मारी तथा बाइक को घसीटते हुए दूर तक ले गया। इसके बाद डंपर चालक ने वाहन सहित भागने का प्रयास किया, परंतु मौके पर मौजूद लोगों ने उसे डंपर सहित पकड़ लिया। जिसे सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।