दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर नकदी व मोबाइल लूटा
पीड़ित दुकानदार थाना शहर टोहाना पुलिस ने भाटिया नगर टोहाना निवासी नानक की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।;
हरिभूमि न्यूज : टोहाना
शहर में छीना-झपटी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। गत दिवस भी टोहाना में एक युवक से मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों द्वारा पिस्तौल दिखाकर हजारों रुपये की नकदी और मोबाइल लूटने का समाचार है। इस बारे पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
थाना शहर टोहाना पुलिस ने भाटिया नगर टोहाना निवासी नानक की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में नानक ने कहा है कि गत दिवस वह रतिया रोड स्थित अपनी दुकान से वापस घर आ रहा था। रात करीब पौने 9 बजे जैसे ही वह पुरानी तहसील रोड पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उसका मोटरसाइकिल रूकवा लिया और उस पर पिस्तौल तान दी। उक्त युवक उससे उसका मोबाइल फोन और 1600 रुपये की नकदी लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बाद में उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।