अनिल विज का सिद्धू पर निशाना, कहा- जब मिस्त्री ही घर की ईंट से ईंट बजाने की बात करे तो घर जरूर गिरेगा
नवजोत सिंह सिद्धू के ऐसे बयानों को लेकर पहले भी अनिल विज के निशाने पर आते रहे हैं और उन्होंने पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू के संबंध में कई टिप्पणियां की हैं।;
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के निशाने पर आज फिर पंजाब के कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आ गए और उन्होंने सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि जब अपने ही घर की ईँट से ईँट बजाने की बात कोई करने लगे तो समझ लो उस घर के धराशाई होने में देर नहीं है।
विज ने ट्वीट करके कहा कि "पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (मिस्त्री) ईंट से ईंट बजाने की बात कर रहे हैं। जब कोई मिस्त्री अपने ही घर की ईंटे उठा उठा कर फैंकने लगे तो समझ लो अब उस घर के धराशाही होने में देर नहीं है"। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के ऐसे बयानों को लेकर पहले भी अनिल विज के निशाने पर आते रहे हैं और उन्होंने पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू के संबंध में कई टिप्पणियां की हैं। इन टिप्पणियों में सिद्धू को एक प्रकार से नसीहत व मार्ग प्रशस्त करने वाली ही बात होती है।