नेशनल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे 152डी पर लगाए गए साइन बोर्ड दे रहे गलत जानकारी

नेशनल हाईवे 152 डीपर इस्माइलाबाद से कुछ ही दूरी पर जींद की तरफ चलते हुए जो साइन बोर्ड लगाया गया है उसमें जींद 54 किलोमीटर दिखाया गया है जबकि जींद वहां से लगभग 84 किलोमीटर है।;

Update: 2023-02-28 05:08 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि हरियाणा में कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद से नारनौल तक जो नेशनल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे 152डी बनाया गया है, उस हाईवे पर लगे कुछ साइन बोर्डों में गलती से जींद की दूरी कम दिखाई गई है। गोयल ने एनएचएआई से इस गलती को ठीक करने की मांग की है।

गोयल का कहना है कि नेशनल हाईवे-152 डी पर इस्माइलाबाद से कुछ ही दूरी पर जींद की तरफ चलते हुए जो साइन बोर्ड लगाया गया है उसमें जींद 54 किलोमीटर दिखाया गया है जबकि जींद वहां से लगभग 84 किलोमीटर है। इससे आगे जब चलते हैं तो एक साइन बोर्ड और दिखाई देता है जिसमें जींद वहां से 48 किलोमीटर दिखाया गया है। जबकि जींद वहां से 78 किलोमीटर है।

गोयल का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की यह गलती है। इस गलती की वजह से आने-जाने वाले यात्री बडे कंफ्यूज रहते हैं। गोयल ने एनएचएआई से मांग की है कि इस गलती को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।

Tags:    

Similar News