Haryana Police Bharti Pariksha : 7 व आठ अगस्त को दो सत्रों में होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, पढ़ें जरूरी दिशा-निर्देश

बिना एडमिट कार्ड के किसी को प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, बेल्ट, किसी प्रकार की घड़ी, पहनने वाले आभूषण जैसे चैन, अगूठी, ईयररिंग इत्यादि, तथा कोई भी इलैक्ट्रोनिक्स और संचार यंत्र, पैन, पैंसिल, रबर, शापनर, फ्लयूड इत्यादि परीक्षा केंद्र की परिधि में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का पालन आवश्यक होगा।;

Update: 2021-08-04 05:28 GMT

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी।

जिले में सात व आठ अगस्त को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Police Constable Exam) के लिए एसडीएम रेवाड़ी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट अर्थात उड़नदस्ते बनाकर पांच रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह के सत्र में साढ़े 10 से 12 व शाम को तीन से साढ़े चार बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को सुबह के सत्र की परीक्षा देने के लिए साढ़े आठ से साढ़े नौ तथा शाम के सत्र की परीक्षा के लिए एक से दो बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करनी होगी। इसके बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मी प्रवेश पत्र पर लगी फोटो इत्यादि की जांच के बाद ही आगे जाने की अनुमति देगा।

बिना एडमिट कार्ड के किसी को प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, बेल्ट, किसी प्रकार की घड़ी, पहनने वाले आभूषण जैसे चैन, अगूठी, ईयररिंग इत्यादि, तथा कोई भी इलैक्ट्रोनिक्स और संचार यंत्र, पैन, पैंसिल, रबर, शापनर, फ्लयूड इत्यादि परीक्षा केंद्र की परिधि में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का पालन आवश्यक होगा।

यहां-यहां होगी परीक्षा

जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों की सूची इस प्रकार से है। राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय रेवाडी, जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज, सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अहीर कालेज, सनग्लो इंटरनेशन स्कूल सहारनवास, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना, माताराज कौर इनस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैैक्नोलॉजी सहारनवास, सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केएलपी कॉलेज, आरपीएस स्कूल दिल्ली रोड, यूरो इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली रोड़, यदुवंशी शिक्षा निकेतन पटौदी रोड में दो-दो परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। जबकि आरडीएस गर्ल्स कॉलेज, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रीज स्कूल गढ़ी बोलनी रोड़, राज इंटरनेशनल स्कूल लियो चौक, राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-18, सोमीणी इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी गढी बोलनी रोड रेवाड़ी, माउंट लिट्रा जी स्कूल दिल्ली रोड़, ऋषि पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड़, दिल्ली पब्लिक स्कूल जोनावास, स्वामी उमा भारती पब्लिक स्कूल झज्जर रोड, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सरकुलर रोड, जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल सरकुलर रोड व हिन्दू सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधीश एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं। इस परीधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस परिधि मेें फोटो स्टेट की सभी दुकानें परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले बंद करनी होगी तथा परीक्षा खत्म होने के एक घंटे बाद खोली जा सकेगी। परीक्षा केंद्रों में अनिधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Tags:    

Similar News