Sirsa : फीस जमा करवाने का झांसा देकर 24.50 लाख ठगे

गांव मीरपुर निवासी एक युवक से चार लोगों ने मिलकर विदेशों में फीस भरने की एवज में 24.50 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने इस संबंध में एसपी के आदेशों पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है;

Update: 2023-06-17 09:40 GMT

Sirsa : गांव मीरपुर निवासी एक युवक से चार लोगों ने मिलकर विदेशों में फीस भरने की एवज में 24.50 लाख रुपये की ठगी (Cheating) की। पुलिस ने इस संबंध में एसपी के आदेशों पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है, उनमें जगजीत सिंह, सोनल रानी गांव बीजना, सिमरन निवासी मकान नंबर 2, एकता कॉलोनी, नजदीक कम्युनिटी सेंटर करनाल व तरसेम चंद निवासी मकान नंबर 442, गली नंबर 15 आरके पुरम कॉलोनी मेन रोड करनाल शामिल हैं।

मीरपुर निवासी अर्शदीप ने बताया कि उसे अपने दोस्त मक्खन सिंह निवासी गुरुहरसहाय से पता चला कि उपरोक्त चारों आरोपी लोगों को विदेश भेजने के लिए कॉलेज फीस जमा करवाते हैं और उनके खाते में पैसे जमा कर देते हैं। उसने भी अपने कुछ मित्रों व रिश्तेदारों को इस बारे में बताया तो उन्होंने भी कहा कि हमारी भी फीस जमा करवा दो। मार्च 2022 में अपने एक मित्र की फीस जमा करवाने के लिए उनसे कहा तो उन्होंने फीस जमा करवाकर रसीदें दे दी। उसने फीस की राशि 8.30 लाख रुपये नकद दे दी। इसके बाद उसने कुछ अन्य दोस्तों व रिश्तेदारों की भी फीस भरवाने के लिए राशि दे दी। करीब 24.50 लाख रुपये उसने आरोपियों को दे दिए।

इसके बाद आरोपियों ने ऑनलाइन तरीके से भरी गई फीस की राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। जब उसने आरोपियों द्वारा दी गई रसीदों को चैक किया तो वो नकली थी। उसने आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ की तो वे टाल-मटोल करने लगे। चारों ने उसे कुछ ही समय में पैसे लौटाने की बात कही। नवंबर 2022 में रुपए लौटाने का दिन तय हुआ। तय समय पर भी आरोपियों ने राशि नहीं लौटाई, जिस पर उसने सख्ती से आरोपियों से राशि की डिमांड की तो आरोपियों ने उसे देख लेने की धमकी दी। यही नहीं शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी गई। उसने पहले थाने में शिकायत दी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद उसने एसपी को भी शिकायत दी। एसपी ने जांच के आधार पर अब केस दर्ज करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें - प्रमोद भार्गव का लेख : यूसीसी से खत्म होगा भेदभाव




Tags:    

Similar News