Sirsa : कालांवाली के कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी

लॉरेंस बिश्रोई गैंग के नाम पर कालांवाली मंडी के एक कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। पीड़ित कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले में जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-09-04 12:43 GMT

Sirsa : लॉरेंस बिश्रोई गैंग के नाम पर कालांवाली मंडी के एक कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। पीड़ित कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले में जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की और न ही विभाग की वेबसाइट पर कोई एफआइआर अपलोड की है। 

जानकारी अनुसार मंडी की एक फर्म के संचालक से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बजाए जा रहे है। कारोबारी से जब 50 लाख की रंगदारी मांगी गई, तभी से पूरा परिवार भयभीत है। पीड़ित कारोबारी ने इसके बारे में पुलिस को शिकायत तो दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने कोई पुष्टि भी नहीं की। हालांकि कारोबारी की तरफ से शिकायत देने के बाद पुलिस की तरफ से कारोबारी को सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। पुलिस मामले में अपने तरीके से जांच भी कर रही है। 

यह भी पढ़ें - पशुओं के साथ क्रूरता : ठूंस-ठूंस कर गाड़ी में भरे 21 पशु, 2 युवकों को किया काबू

Tags:    

Similar News