Sirsa : कोचिंग से घर लौट रहे बेटे पर हमला, रोका तो पिता पर किया फायर
कोचिंग लेकर घर लौट रहे एक युवक पर कुछ युवकों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान युवक के पिता मौके पर पहुंच गए और उन्हें रोकने लगे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की व फायर कर दिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;
Sirsa : कोचिंग लेकर घर लौट रहे एक युवक पर कुछ युवकों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान युवक के पिता मौके पर पहुंच गए और उन्हें रोकने लगे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की व फायर कर दिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्रेम नगर के आनंद विहार निवासी पृथ्वीराज ने बताया कि उसका बेटा कर्ण हिसार रोड स्थित एक अकेडमी में कोचिंग लेता है। कोचिंग के बाद वह घर को लौट रहा था कि बस अड्डा के निकट लाठी, डंडे व कापों से लैस आधा दर्जन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। कर्ण ने उसे सूचित किया तो वह मौके पर पहुंचा। जब उसने लड़ाई-झगडे़ की वजह पूछी तो हमलावरों ने उसे व उसके बेटे पर लाठी-डंडो व कापों से हमला बोल दिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो हमलावर युवक मौके से भागे। उन्होंने बताया कि उसने हमलावरों का पीछा किया। हमलावर युवक संजीवनी अस्पताल के पीछे वाली गली से दीवार फांदकर रेलवे में घुस गए। वह भी पीछा करता हुआ रेलवे में चला गया। हमलावर युवक रेलवे स्टेशन की ओर भाग रहे थे, तभी एक युवक का पैर फिसल गया, जिसे उसने दबोच लिया। अपने साथी को घिरा हुआ देखकर एक युवक ने अपनी कमीज के अंदर से देसी कट्टा निकालकर फायर कर किया। उसने डर के मारे काबू किए गए लड़के को छोड़ दिया, जिसके बाद आरोपी रेलवे स्टेशन की ओर भाग गए। सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने पृथ्वीराज की शिकायत पर अज्ञात 4-5 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : रक्षाबंधन पर बड़ी बहन ने दिया छोटे भाई को अनोखा तोहफा, किडनी देकर बचाई जान