Sirsa : पिस्तौल चैक करते समय चली गोली, मातम में बदला खुशी का माहौल
शादी समारोह से पूर्व निकाले जा रहे जागो के दौरान अचानक गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व भाई गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए। गोली चलने की घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।;
sirsa : जिला के गांव देसुमलकाना में शादी समारोह से पूर्व निकाले जा रहे जागो के दौरान अचानक गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व भाई गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए। गोली चलने की घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। खुशी का माहौल एकाएक मातम में बदल गया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात अवतार सिंह की लड़की की शादी से पूर्व पैलेस में जागो कार्यक्रम था। कार्यक्रम में काफी रिश्तेदार भी आए हुए थे। लड़की के भाई के तीन दोस्त भी कार्यक्रम में आए हुए थे, जिनमें से एक के पास 12 बोर का पिस्तौल था। उन्होंने पिस्तौल से शुरू में फायर करने का प्रयास किया, लेकिन गोली फंस गई और फायर नहीं हुआ। इसके बाद वे पिस्तौल को चैक करने लग गए। इसी दौरान लड़की वालों का पड़ोसी कुलदीप सिंह, उसका भाई व पत्नी तीनों कहीं जा रहे थे। पिस्तौल को चैक करते समय अचानक गोली चल गई और गोली कुलदीप सिंह की छाती के पास से निकल गई। गोली के छर्रे कुलदीप की पत्नी व भाई को भी लगे। गोली लगने के कारण तीनों नीचे गिर गए। अचानक हुई इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में कुलदीप सिंह सहित तीनों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां कुलदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके भाई व पत्नी का उपचार चल रहा है। कालांवाली थाना पुलिस, सीआईए पुलिस डीएसपी गुरदयाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।