Sirsa : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस
गांव रघुआना के युवक से विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब सवा दो लाख रुपए की ठगी की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;
Sirsa : विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों काे ठगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। युवाओं को विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर उन्हें भी ठगा जा रहा है। ऐसा ही मामला जिला के गांव रघुआना में सामने आया है। युवक से करीब सवा दो लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में सरबजीत ने बताया कि वह सैलून पर 10 हजार रुपए प्रति माह की मजदूरी पर बाल काटने का काम करता है। उसका बड़ा भाई भी दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसका नानका बडिंगखेड़ा (पंजाब) में है। उसके मामा का बेटा विशाल उनके सुख-दुख में शरीक होता है। चरणजीत सिंह निवासी गांव सकताखेड़ा उसके मामे के लड़के का दोस्त बना हुआ है, इसलिए उसका भी हमारे घर पर आना जाना था। घरेलू बातचीत के दौरान चरणजीत ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उसे दुबई में किसी कंपनी के माध्यम से नौकरी लगावा देगा। वहां भी बाल काटने होंगे लेकिन वेतन के रूप में 50 हजार रुपए वहां की करंसी के हिसाब से मिलेंगे। विदेश भेजने पर लगभग दो-सवा दो लाख रुपए खर्च आएंगे। उसकी बातों पर विश्वास करके परिवारजनों ने पैसों का बंदोबस्त किया और चरणजीत को दो लाख 10 हजार रुपए अदा किए।
शिकायत में बताया कि 5 जुलाई 2023 को उसे दुबई भेज दिया गया। वहां उनका एजेंट मिला, जिसने उसे झाडू-पोछे के काम में लगा दिया। जब उसने कंपनी के थ्रू हेयर कटिंग का कार्य करने की बात कही तो उसके साथ मारपीट की। उसका पासपोर्ट छीन लिया और सुनसान जगह पर छोड़ दिया। उसने कई दिन भीख मांगकर रोटी खाई। बाद में उसे 20 अगस्त को पासपोर्ट वापस लौटाया। उसने अपनी बुआ के लड़के को इस बारे में बताया तो उसने उसकी वापसी का टिकट कटवाया। इंडिया वापसी से पहले आरोपियों ने उससे कई कागजों पर साइन करवाए। उसकी वीडियो बनवाई कि उसका यहां पर दिल नहीं लग रहा, वह अपनी मर्जी से इंडिया जा रहा है। गांव लौटकर उसने चरणजीत से संपर्क साधा और पैसे वापस लौटाने की मांग की तो उसने जान से मारने की धमकी दी। बडागुढ़ा पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें -Gurugram : बीएमडब्ल्यू देने के नाम पर लाखों की ठगी