Sirsa: फसल खरीद बेच के नाम पर 19.58 लाख ठगे, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज
हरियाणा के सिरसा जिले से ठगी करने का मामला सामने आया है। सदर थाना डबवाली पुलिस ने फसल खरीद बेच के नाम पर 19.58 लाख रुपए की ठगी के मामले में केस दर्ज कर लिया है।;
हरिभूमि न्यूज. सिरसा: सदर थाना डबवाली पुलिस ने फसल खरीद बेच के नाम पर 19.58 लाख रुपए की ठगी किए जाने के मामले में गांव बचेर निवासी पालाराम व राजेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता गांव सुकेरा खेड़ा निवासी अजीत कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है और उनके पास गांव खेड़ा खेड़ा में खुद की जमीन है। इसके साथ-साथ उसने सतीश कुमार की भी जमीन ठेका पर लेकर काश्त करता है। साल 2017 में उन्होंने चावल की फसल काश्त की थी, अजीत ने 301 क्विंटल फसल 2,950 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 88,8097 रुपए व सतीश ने 363 क्विंटल फसल 2950 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 10,70,850 रुपए की फसल आरोपी पालाराम व्यापारी को बेची थी।
पाला राम ने हिसाब करते हुए कुलवंत राय निवासी गांव गंगा व हाल मंडी डबवाली, प्रकाश चंद निवासी मंडी डबवाली के सामने गांव सुखेरा खेड़ा में हिसाब करके अजीत को 88,8097 रुपए का फार्म अजय ट्रेडिंग कंपनी का चेक 12 जनवरी 2018 को व सतीश को 10,70,850 रुपए का चेक दे दिया। जब उन्होंने चेक बैंक में लगाए तो बैंक ने दोनों चेक डिसऑनर कर वापस भेज दिए। जब उन्होंने पालाराम को इस बाबत बताया तो उसने कुछ समय में राशि लौटाने की बात कही। कई दिनों तक टाल मटोल के बाद उन्होंने कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। इस्तगासे के बाद सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चेक के हस्ताक्षर का मिलान किया, जोकि सही पाया गया, जिस पर संबंधित बैंक के अधिकारियों को भी तलब किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पालाराम ने जो चेक जारी किए थे, वो किसी अन्य खाते के थे, जोकि बैंक द्वारा डिस्ऑनर किए गए हैं। इसके बाद कोर्ट ने पालाराम के खिलाफ पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।