Sirsa : घग्घर नदी में डूबे तीसरे बच्चे का शव बरामद

हारनी के निकट बहने वाली घग्घर नदी में डूबे तीसरे युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया, जबकि दो सगे भाइयों के शव बीते रविवार को ही गोताखोरों ने बरामद कर लिए थे। तीनों शवों का जिला के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनाें को सौंप दिए;

Update: 2023-05-22 14:29 GMT

Sirsa : जिला के गांव हारनी के निकट बहने वाली घग्घर नदी में डूबे तीसरे युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया, जबकि दो सगे भाइयों के शव बीते रविवार को ही गोताखोरों ने बरामद कर लिए थे। तीनों शवों का जिला के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनाें को सौंप दिए। पुलिस मामले में गंभीरता के साथ जांच कर रही है। 

ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 6 में रहना वाला गुरप्रीत बीते दिवस अपने भाई जसप्रीत व गांव ठोबरिया के एक अन्य बच्चे के साथ हारनी के निकट घग्घर नदी में नहाने गया था। तीनों नहाने के लिए घग्घर में उतर गए। इसी दौरान तीनों बच्चे नहर में डूब गए। आसपास काम कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम व गोताखोर मौके पर पहुंचे और नहर में डूबे बच्चों की तलाश शुरू की। गोताखोरों ने जसप्रीत व गुरप्रीत के शव बरामद कर लिए, जबकि तीसरे बच्चे का शव सोमवार को बरामद हुआ। बताया जाता है कि गुरप्रीत का भाई अपने नानके ठोबरिया में रहता था। गुरप्रीत रविवार गांव ठोबरिया पहुंचा और भाई जसप्रीत व एक अन्य बच्चे के साथ नहाने के लिए हारनी के पास घग्घर नदी में चले गए, जहां यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें - Ambala : विदेशी नागरिकता के चक्कर में युवती से ठगी, विदेशी से शादी करने के बावजूद नहीं ले गया अमेरिका

Tags:    

Similar News