Sirsa : औषधि विभाग ने ऐलनाबाद में मेडिकल स्टोर किया सील

जिला औषधि विभाग ने ऐलनाबाद में एक मेडिकल स्टोर को सील किया। औषधि विभाग की तरफ से मेडिकल स्टोर पर नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाईयां मिली थी।;

Update: 2023-05-08 15:07 GMT

Sirsa : ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला औषधि विभाग ने ऐलनाबाद में एक मेडिकल स्टोर (Medical Store) को सील किया। औषधि विभाग की तरफ से मेडिकल स्टोर पर नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाईयां मिली थी। विभाग की तरफ से अन्य मेडिकल स्टोरों की जांच भी की जा रही है। 

सोमवार को सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर जिला औषधि नियंत्रक डाॅ. रजनीश ने अपनी टीम के साथ जिला के ऐलनाबाद में एक मेडिकल स्टोर पर नशे में प्रयोग होने वाली दो प्रकार की दवा पाए जाने के साथ-साथ रिकॉर्ड में अनियमितता पाए जाने तथा संबंधित मेडिकल संचालक द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर टीम ने मेडिकल स्टोर सील कर दिया। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा को ड्रग फ्री बनाने की मुहिम में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ बुद्धिजीवी लोग भी आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। इसलिए सभी कैमिस्टों का यह दायित्व बनता है कि वे भी इस मुहिम में ईमानदारी से अपना योगदान व सहयोग दें ताकि हम अपनी युवा पीढ़ी को इस नशीले जहर से बचा सकें। टीम में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड हिसार के एसआई राजेश कुमार भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : धान की बिजाई से पूर्व ही पराली प्रबंधन को लेकर चिंतित सरकार

Tags:    

Similar News