Sirsa : ससुरालियों से तंग आकर युवक ने निगला जहरीला पदार्थ
ससुरालियों से तंग आकर एक युवक ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर मृतक की पत्नी व सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।;
Sirsa : उपमंडल के गांव भारूखेड़ा में ससुरालियों से तंग आकर एक युवक ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर मृतक की पत्नी व सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
भारूखेड़ा निवासी प्रेम प्रकाश ने बताया कि उसके बेटे सुरजीत की शादी 2015 में गांव मानक टीबी जिला हनुमानगढ़ निवासी इंद्राज की बेटी प्रमिला के साथ हुई थी। शादी के बाद इनके एक बेटा भी हुआ। 2 साल पहले उसके बेटे सुरजीत कुमार व बहू प्रमिला में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसके बाद प्रमिला अपने मायके चली गई। यहां जाने के बाद प्रमिला, उसकी माता गोमती देवी व पिता इंद्राज ने मिलकर उसके बेटे सुरजीत को परेशान करना शुरू कर दिया। उसके बेटे सुरजीत पर दहेज प्रताड़ना व खर्च का केस भी किया गया। पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना की कार्रवाई से उसका बेटा सुरजीत परेशान रहने लगा। इसी परेशानी के चलते उसके बेटे सुरजीत ने 10 सितंबर को खेत में कोई जहरीली दवा का सेवन कर लिया, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए संगरिया के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां से उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। गंगानगर में इलाज के दौरान सुरजीत ने दम तोड़ दिया। सुरजीत के पिता प्रेम प्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रमिला, सास गोमती देवी व ससुर इंद्राज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : बेटी पर गलत काम करने के लिए डाला दबाव, मना करने पर दागा गर्म चिमटा