Flood In Sirsa : घग्घर हुई विकराल, कई स्थानों पर तटबंध टूटने से हजारों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न
घग्घर में जगह-जगह रिसाव होने से खतरा बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं। एनडीआरएफ की 75 सदस्यीय टीम सिरसा पहुंच गई है और प्रभावित क्षेत्र मुसाहिबवाला, बुर्जकर्मगढ़, पनिहारी व आसपास के क्षेत्र में मोचा संभाल लिया है।;
Sirsa News : घग्घर नदी (Ghaggar River) के बढ़ते जलस्तर ने घग्घर के साथ लगते गांवों व प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है। रविवार को मीरपुर के निकट घग्घर के तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ भूमि में पानी भर गया। इसके अलावा खैरेकां के निकट डबवाली रोड पर बने घग्घर पुल में एक साइड में दरार आने से ट्रैफिक को वन वे (One Way Traffic) कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रभावित गांवों का दौर कर स्थिति को संभालने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन घग्घर के विकराल रूप के आगे प्रशासनिक प्रबंध भी फेल हो गए हैं। साथ ही बुर्जकर्मगढ़ सहित घग्घर के साथ लगते अन्य गांवों के ग्रामीण अपना सामान बांध कर सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर रहे हैं। घग्घर में जगह-जगह रिसाव होने से खतरा बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं। एनडीआरएफ की 75 सदस्यीय टीम सिरसा पहुंच गई है और प्रभावित क्षेत्र मुसाहिबवाला, बुर्जकर्मगढ़, पनिहारी व आसपास के क्षेत्र में मोचा संभाल लिया है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि गांव मीरपुर व अहमदपुर के पास घग्घर नदी का पानी मुख्य बांध से टच कर गया है। इस बांध की मजबूती के लिए जिला प्रशासन ने जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली, वॉलिंटियर व ग्रामीणों को तैनात कर दिया है। पाइप लाइन वाले प्वाइंट्ïस की मजबूती पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस क्षेत्र के ग्रामीण भी निरंतर जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। उपायुक्त ने रविवार को गांव मीरपुर, अहमदपुर व सहारनी सहित अन्य गांवों का दौरा किया और तटबंधों को मजबूत करने के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घग्घर नदी में जलस्तर की मात्रा निरंतर बढ़ रही है। अभी किसी गांव में पानी नहीं गया है, जिला प्रशासन का प्रयास है कि आबादी को बचाया जाए तथा पानी खेतों के रास्ते आगे बढ़ाया जाए।
बाढ़ बचाव कार्यों के लिए 50 लाख की राशि हुई प्राप्त
उपायुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से बाढ़ बचाव के लिए 50 लाख की राशि उपलब्ध करवाई गई है। प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्यों के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) सिरसा को 8 लाख व उपमंडल अधिकारी कालांवाली को 4 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई है। सरकार की ओर से फंड की कमी नहीं रहेगी, इसलिए जिला प्रशासन ग्रामीणों व प्रभावित क्षेत्रों की हरसंभव मदद को दिन-रात तत्पर है। उन्होंने कहा कि घग्घर से साथ लगते सभी गांवों में कर्मचारी-अधिकारी तैनात किए गए हैं, जिनके माध्यम से हर परिस्थिति की रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिल रही है।
एनडीआरएफ की टीम पहुंची सिरसा, प्रभावित क्षेत्रों में तैनात
उपायुक्त ने बताया कि जिला बठिंडा से एनडीआरएफ की 75 सदस्यीय टीम सिरसा पहुंची है, जिसे प्रभावित क्षेत्र गांव मुसाहिबवाला, बुर्ज-कर्मगढ़ व पनिहारी के आसपास के क्षेत्र में लगाया गया है। इसके अलावा हिसार स्थित आर्मी व एयरफोर्स स्टेशन सिरसा से भी संपर्क किया गया है तथा इसके अलावा कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से भी सहयोग की बात हुई है। विभिन्न विभागों के 447 से अधिक कर्मचारियों को आपात स्थिति में लोगों की मदद के लिए वालिंटियर के रूप में तैयार किया गया है। एक गैर सरकारी संस्था ने भी 200 स्वयं सेवकों की सहमति मदद के लिए दी है। संस्थाओं के माध्यम से एक हजार फूड पैकेट तैयार करवाए गए।
सिरसा में 46 हजार क्यूसिक पानी का बहाव
घग्घर में इस समय 46 हजार क्यूसिक पानी का बहाव चल रहा है। दोपहर के समय सरदुलगढ़ में 54 हजार क्यूसिक जल स्तर मापा गया है। अभी पीछे से आने वाले पानी के बहाव में कमी नहीं आई है। प्रशासन का प्रयास है कि इस पूरे पानी को ओटू हैड व राजस्थान कैनाल स्थित साइफन से आगे भेजा जाए। प्रशासन आबादी को बचाने के लिए हर संभव प्रयासरत है।
तटबंधों की 24 घंटे की जा रही निगरानी
उपायुक्त ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से संवेदनशील 49 गांवों की हर घंटे रिपोर्ट ली जा रही है और सभी टीमें लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं। सभी अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में तैनात हैं। पंचायत, सिंचाई व पुलिस विभाग कर्मचारी 24 घंटे घग्घर के तटबंधों की निगरानी कर रहे हैं। मैनपावर, मनरेगा, मशीनरी की संख्या बढ़ाई गई तथा मिट्टी के कट्टों की व्यवस्था की जा रही है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रभावित गांवों में पीने के पानी की उपलब्धता, क्लोरीन पाउडर के पैकेट आदि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
मीरपुर में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीसी व एसपी।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज गांव मीरपुर, अहमदपुर व सहारनी में घग्घर के मुख्य बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि बांध पर लाइट की व्यवस्था करवाई जाए ताकि रात्रि के समय जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने गत रात्रि भी गांव पनिहारी, बुर्ज-कर्मगढ, फरवाई खुर्द व मल्लेवाला आदि गांवों का दौरा कर स्थिति का भी जायजा लिया था।