Sirsa : लोन दिलवाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, दंपति सहित बेटे के खिलाफ केस दर्ज

बिजनेस लोन दिलवाने के बहाने एक दंपति व उसके बेटे द्वारा दो युवकों के साथ 20 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने इस मामले में एसपी के निर्देश पर श्रीगंगानगर राजस्थान निवासी हरमीत बंसल, उसके पति नवदीप बंसल व बेटे योगेश बंसल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।;

Update: 2023-06-05 16:25 GMT


Sirsa : बिजनेस लोन दिलवाने के बहाने एक दंपति व उसके बेटे द्वारा दो युवकों के साथ 20 लाख रुपये की ठगी (cheating) की गई। पुलिस ने इस मामले में एसपी के निर्देश पर श्रीगंगानगर राजस्थान निवासी हरमीत बंसल, उसके पति नवदीप बंसल व बेटे योगेश बंसल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

गांव रोड़ी निवासी बंसीलाल ने बताया कि वह कुरुक्षेत्र निवासी अपने दोस्त बलविंद्र के साथ मिलकर पाटर्नरशिप में बिजनेस करना चाहता था, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी। उसने बताया कि बलविंद्र सिंह की जान पहचान हरमीत बंसल से थी, जो कई कंपनियों का लोन करवाती थी। महिला ने उन्हें झांसे में लेते हुए बताया कि उसका बेटा योगेश बसंल लीगल एडवाइजर है और वह लोगों को बैंक लोन दिलवाता है। हमने पहले भी काफी लोन करवा रखे है। हमारे काफी बैंकों से सीधे संपर्क हैं। महिला की बातों पर विश्वास कर दोनों ने बिजनेस में 2 करोड़ लोन के लिए हरमीत बंसल के बेटे योगेश बंसल के सिटी बैंक खाते में 5.50 लाख, 3.50 लाख रुपये डलवा दिए।

इसके बाद दो बार में 5 लाख से अधिक राशि और दे दी। यही नहीं, हरमीत बंसल घर आकर भी उनसे करीब 5 से 6 लाख रुपये नगद भी ले गई। इस तरह करीब 20 लाख रुपये वह हरमीत बंसल को दे चुका था। रुपये लेने के बाद उन्होंने कई बार लोन बारे पूछा, लेकिन हरमीत बंसल हर बार कंपनी से कागज न आने का बहाना बना देती। बार-बार टाल मटोल करने से उन्हें शक हुआ और जब हरमीत बंसल के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि हरमीत बंसल अपने पति व बेटे के साथ मिलकर लोगों को लोन दिलवाने के बहाने ठगी कर पैसे हड़प रही है। राजस्थान में भी तीनों पर कई केस दर्ज हैं। पहले उन्होंने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एसपी को शिकायत दी। एसपी की जांच के बाद अब केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े - Sonipat : एशियन चैम्पियनशिप के लिए महिला पहलवानों का हुआ चयन



Tags:    

Similar News