Sirsa : राजस्थान जाने वाली नोहर फीडर नहर टूटी, 200 एकड़ फसल जलमग्न
चौपटा क्षेत्र से राजस्थान को जाने वाली नोहर फीडर नहर गांव रूपाना खुर्द के पास टूट गई। नहर में करीब 60 फुट कटाव हो चुका है। नहर से कटाव में तेजी से पानी खेतों की तरफ बढ़ रहा है, जिससे करीब 200 एकड़ फसल पानी में डूब गई।;
Sirsa : जिले में चौपटा क्षेत्र से राजस्थान को जाने वाली नोहर फीडर नहर गांव रूपाना खुर्द के पास टूट गई। नहर में करीब 60 फुट कटाव हो चुका है। नहर से कटाव में तेजी से पानी खेतों की तरफ बढ़ रहा है, जिससे करीब 200 एकड़ फसल पानी में डूब गई। नहर में आए कटाव से वरूवाली नहर के टूटने का भी खतरा बन गया है।
नोहर फीडर नहर में शनिवार को सुबह साढ़े 7 बजे अचानक टूट गई। इसके बाद किसानों के खेतों की तरफ पानी बढ़ने लगा। इस नहर के टूटने की सूचना किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद नहर को नहराना हेड से नहर को बंद करवा दिया गया है। अभी भी नहर से पानी तेजी से बह रहा है। किसानों ने कहा कि बार बार नहर टूट रही है। शेरांवाली नहर इस सीजन में दो बार टूट चुकी है। किसानों को पहले से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांवों में किसानों की फसल पानी के अभाव में खराब हो रही है।
दो बार टूटी 27 दिन में शेरांवाली नहर
बता दें कि इससे पहले शेरांवाली नहर भी गांव रूपाना खुर्द की तरफ 28 अगस्त को टूट गई थी। नहर में काफी कटाव हो गया था। इसके बाद कटाव को ठीक कर नहर में शनिवार को पानी छोड़ दिया गया है। शेरांवाली नहर 27 दिन के बाद फिर से टूट गई थी। इस बार गांव रूपाना खुर्द के समीप बर्जी नंबर 43200 के पास टूटी है। नहर में करीब 200 फुट का कटाव हुआ। इससे किसानों की फसलों में जलभराव हो गया है। किसानों ने नहर टूटने का कारण सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बताया। बता दें कि एक अगस्त को गांव दड़बा कलां के समीप नहर टूटी गई थी। इससे किसानों की फसल डूब गई थी।
यह भी पढ़ें - Jind : शासन व प्रशासन बना लापरवाह, खुद के खर्च पर बिछाई पाइप लाइन