Sirsa : ऑनलाइन ऑर्डर करना पड़ा महंगा, गंवाए 65 हजार
एक महिला को ऑनलाइन ऑर्डर मंगवाना उस समय महंगा पड़ गया, जब शातिर लोगों ने उसके खाते से धोखाधड़ी कर 65 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने पुलिस को अपने साथ हुई ठगी के बारे शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।;
Sirsa : शहर की अग्रसेन कॉलोनी निवासी एक महिला को ऑनलाइन (Online) ऑर्डर मंगवाना उस समय महंगा पड़ गया, जब शातिर लोगों ने उसके खाते से धोखाधड़ी कर 65 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने पुलिस को अपने साथ हुई ठगी के बारे शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
पीड़ित महिला रजनी ने बताया कि उसने एक साइट पर कुछ सामान ऑर्डर किया था, जिसकी डिलीवरी 21 मई को उसके बताए पते पर होनी थी। बीती 21 मई को छुट्टी होने के कारण उसने उक्त साइट से नंबर निकालकर उस पर कॉल किया तो आगे से व्यक्ति ने आधे घंटे में डिलीवरी देने की बात कही। महिला ने उसे कहा कि उसका भाई बताए गए पते पर आधे घंटे के लिए रूका हुआ है। इस पर व्यक्ति ने कहा कि इसके लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा, जिसके लिए उसने हामी भर दी। व्यक्ति ने एक लिंक उसे भेजा, जिस पर क्लिक कर उसने अपना खाता नंबर व यूपीआई नंबर डाल दिया। इसके बाद उसी व्यक्ति ने फिर कॉल कर पूछा कि आपके खाते से 5 रुपये कट गए हैं, लेकिन मैंने बिना देखे ही उसे बोल दिया कि कट गए। इसके कुछ देर बाद उसके खाते से एक किश्त में 65 हजार रुपये कट गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Jind : नवविवाहिता की जहर खाने से मौत, साढ़े 3 माह पहले ही हुई थी शादी