सिरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

पुलिस टीम ने आरोपी इस्ताक अहमद के गांव बहेड़ी क्षेत्र से अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए औजार बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि बरामद किए औजारों में अवैध पिस्तौल के 19 बट, 10 बेरल, 19 स्प्रिंग ,20 सक्रु, 3 ट्राइगर,एक अधूरा बना पिस्तौल तथा अन्य सामान शामिल है ।;

Update: 2020-12-28 09:57 GMT

हरिभूिम न्यूज: सिरसा

सीआईए सिरसा पुलिस ने अवैध असलहा बरामदगी मामले में रिमांड पर लिए गए मुख्य सरगना इस्ताक अहमद पुत्र अब्बदुल अजीज निवासी बाजार मोहल्ला बहेड़ी जिला बरेली,उतर प्रदेश की निशानदेही पर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में औजार बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह व महेंद्र सिंह के नेतृत्व में गई एक पुलिस टीम ने आरोपी इस्ताक अहमद के गांव बहेड़ी क्षेत्र से अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए औजार बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि बरामद किए औजारों में अवैध पिस्तौल के 19 बट, 10 बेरल, 19 स्प्रिंग ,20 स्क्रू, 3 ट्राइगर,एक अधूरा बना पिस्तौल तथा अन्य सामान शामिल है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हे शीघ्र ही दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक अवैध असलहा बरामदगी मामले में सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 22 अवैध पिस्तौल व 72 जिंदा व खाली कारतूस बरामद किए जा चुके है ।

गौरतलब है कि बीती 19 दिसंबर को सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए गांव वैदवाला निवासी दारा सिंह व खैरपुर निवासी अमरजीत सिंह को अवैध असलहा के भारी जखीरे के साथ काबू किया था। उसके बाद पुलिस ने दारा सिंह व अमरजीत सिंह से रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर पंजाब  के गांव हारुवाल निवासी अवतार सिंह उर्फ लाडी को हिसार के एक होटल से पांच अवैध पिस्तौल के साथ जबकि अवैध असला नेटवर्क के मुख्य सरगना इस्ताक अहमद को उतर प्रदेश के बरेली क्षेत्र से काबू किया था।

सीआईए प्रभारी ने बताया कि अवैध असला बरामदगी मामले में गिरफ्तार किया गया मुख्य सरगना इस्ताक अहमद अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और अवैध असला मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी इश्ताक अहमद से 2019 में भी उत्तरप्रदेश पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ थाना बहेडी जिला बरेली उत्तर प्रदेश में शस्त्र अधिनियम का अभियोग भी दर्ज है। आरोपित उत्तरप्रदेश की एसटीएफ की टीम के राडार पर था लेकिन सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए पहले ही आरोपित को काबू कर लिया।

Tags:    

Similar News