सिरसा : पुलिस 15-30 वर्ष के युवाओं की संदिग्ध गतिविधियों पर रखेगी पैनी नजर, 150 युवा चिन्हित

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक चरण में जिला पुलिस ने रानियां, डबवाली, ऐलनाबाद तथा सिरसा के करीब 150 युवाओं को चिन्हित कर लिया है जो संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में 15 से 30 वर्ष के सभी युवाओं के रिकॉर्ड को खंगालें।;

Update: 2023-02-02 13:18 GMT

हरिभूमि न्यूज. सिरसा : अपराध तथा अपराधिक गतिविधियों तथा गैर-कानूनी धंधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने एक विशेष प्लान तैयार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा है कि अब जिला पुलिस 15 से 30 वर्ष के सभी युवाओं तथा उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने से रोकना तथा उन्हें शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना है ताकि वे किसी भी सूरत में बुरी संगत का शिकार होकर अपराध की ओर अग्रसर ना हो सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक चरण में जिला पुलिस ने रानियां, डबवाली, ऐलनाबाद तथा सिरसा के करीब 150 युवाओं को चिन्हित कर लिया है जो संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में 15 से 30 वर्ष के सभी युवाओं के रिकॉर्ड को खंगाले तथा अगर उनमें कोई गैर-कानूनी तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है, तो उन्हें चिन्हित करें।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चिन्हित किए गए सभी युवकों की परिवार सहित काउंसलिंग करवाई जाएगी तथा उन्हें नशे तथा आपराधिक गतिविधियों को त्याग कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में नियुक्त किए गए सभी ग्राम प्रहरियों को भी इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे गांव में जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगों से संपर्क कर उक्त गांव के युवाओं की संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा अगर उनमें कोई गैर-कानूनी धंधे तथा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं, तो उन्हें चिन्हित करके उनकी भी सूची भेजें।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर समाज में दहशत का माहौल पैदा करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा जो भी ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया, उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को पथभ्रष्ट होने से रोकना है ताकि वे कड़ी मेहनत कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें और किसी बुरी संगत का शिकार होकर अपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर एक बेहतर जीवनयापन करें।

Tags:    

Similar News