Sirsa : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आवेदन के लिए फिर खुला पोर्टल

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में आवेदन के लिए दोबारा पोर्टल खोला गया है। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने आवेदन के लिए पोर्टल को पुनः खोलने के निर्देश दिए।;

Update: 2023-08-11 11:02 GMT

Sirsa  : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के विभिन्न टीचिंग डिपार्टमेंट तथा यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज के यूजी व पीजी दाखिलों में नए आवेदन के लिए पोर्टल को 11 अगस्त से पुनः खोलने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि जिन विभागों में रिक्त सीटें है, वे विभाग पहले आओ पहले पाओ नीति के तहत विश्वविद्यालय के नियमों की पालना करते हुए रिक्त सीटें भर सकते है। यदि किसी प्रार्थी ने पहले से आवेदन नहीं कर रखा है तो वो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। सभी पाठ्यक्रमों की फीस ऑनलाइन जमा होगी। सफल आवेदकों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र एडमिशन कमेटी के सामने प्रस्तुत करने होंगे।

यह भी पढ़ें - Bhiwani : सीनियर सैकेंडरी एक दिवसीय परीक्षा जुलाई-2023 का परिणाम घोषित

Tags:    

Similar News