सिरसा : सरपंचों ने ई-टेंडरिंग का जताया विरोध, डिप्टी सीएम के आवास के समीप डाला पड़ाव

सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जसकरण कंग ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वïन पर पूरे प्रदेश में विधायकों के निवास का घेराव किया जा रहा है। इसी कड़ी में काफी संख्या में सरपंच एकत्रित होकर उप मुख्यमंत्री निवास के समीप पहुंचे हैं।;

Update: 2023-02-08 14:20 GMT

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। ई-टेंडरिंग के विरोध में धरनारत सरपंचों ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास के समीप पड़ाव डाला। सरपंचों के उप मुख्यमंत्री हाउस घेराव के ऐलान पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जिलाभर से सरपंच सुबह बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए बाबा भूमणशाह चौक पर पहुंचे और उसके बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास के नजदीक पड़ाव डालकर बैठ गए।

सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जसकरण कंग ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वïन पर पूरे प्रदेश में विधायकों के निवास का घेराव किया जा रहा है। इसी कड़ी में काफी संख्या में सरपंच एकत्रित होकर उप मुख्यमंत्री निवास के समीप पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने मौजूदा सरपंचों की तुलना चोर जैसे शब्दों से करके सरपंचों को बदनाम किया और बाद में ई-टेंडरिंग के बलबूते सरपंचों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे है।

उन्होंने कहा कि सरपंच जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि है और वह अपने क्षेत्र का निष्पक्ष विकास करवाना चाहता है, लेकिन सरकार व उनके पंचायत मंत्री ई-टेंडरिंग की आड़ में ठेकेदारों से मोटी वसूली करना चाहते हैं। इसी के विरोधस्वरूप उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव करने पहुंचे हैं। सरपंचों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने सरपंचों की ओर झुकाव नहीं किया, तो आंदोलन और तेज करेंगे। सरपंचों ने कहा कि जब तक दुष्यंत चौटाला परिवार का कोई भी सदस्य मौके पर आकर ज्ञापन नहीं लेगा, तब तक उनका पड़ाव जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक सरपंचों का पड़ाव जारी था।

Tags:    

Similar News