Sirsa : असंतुलित होकर नहर में गिरी कार, युवक युवती की मौत
राजस्थान कैनाल के समीप एक कार नहर में जा गिरी। हादसे में नहर में डूबने से कार सवार एक युवक व युवती की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।;
Sirsa : उपमंडल के गांव अबूबशहर के पास राजस्थान कैनाल के समीप एक कार नहर में जा गिरी। हादसे में नहर में डूबने से कार सवार एक युवक व युवती की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान डबवाली शहर के वार्ड नंबर 12 के निवासी राजकुमार के रूप में हुई है जबकि युवती जसप्रीत कौर पास के गांव किलियांवाली की रहने वाली थी। बताया जाता है कि दोनों में काफी समय से आपसी संबंध थे। कार नहर में कैसे गिरी, इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है लेकिन परिजनों के मुताबिक यह एक हादसा था। हादसे का कारण कार का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार कल रात अपने एक परीचित की कार लेकर जसप्रीत के साथ गांव अबूबशहर की तरफ गया। उसके बाद यह पता चला कि अबूबशहर के पास जिस कार में राजकुमार व जसप्रीत सवार है, वह राजस्थान कैनाल में गिर गई है। इस बाबत सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिर काफी घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। इसके साथ ही नहर से जसप्रीत व राजकुमार के शव भी बरामद हो गए। सदर पुलिस ने दोनों शवों काे पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। मृतकों के परिजनों ने पुलिस को दिए बयानों में इस घटना को एक हादसा बताया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - Hisar : एनआरआई डॉक्टर बताने वाले ने महिला को लगाया लाखों का चूना