Sirsa : नौकरी दिलाने के बहाने युवक से ठगे 98 हजार

युवक को नौकरी दिलवाने के बहाने शातिर ठगों ने 98722 रुपए की चपत लगा दी। गनीमत रही कि समय रहते युवक को ठगों की चाल समझ आ गई और उसने अधिक राशि जमा नहीं करवाई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-12-09 13:50 GMT

Sirsa :  शहर के कंगनपुर रोड निवासी एक युवक को नौकरी दिलवाने के बहाने शातिर ठगों ने 98722 रुपए की चपत लगा दी। गनीमत रही कि समय रहते युवक को ठगों की चाल समझ आ गई और उसने अधिक राशि जमा नहीं करवाई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

शिकायतकर्ता कमल ने बताया कि 27 नवंबर को उसके व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि आपको पार्ट टाईम जॉब चाहिए तो हम दिला सकते हैं। कोई काम नहीं होने के कारण वह उनकी बातों में आ गया। जॉब देने से पहले आरोपियों ने उसे कहा कि आपको कुछ राशि हमारी यूपीआई आईडी में जमा करवानी होगी। जब उसने उक्त आईडी चैक की तो वह महादेव के नाम दर्शा रही थी। उसने काम के चक्कर में राशि जमा करवा दी। आरोपियों ने इसी प्रकार तीन-चार बार में उससे कुल 98722 रुपए की राशि जमा करवा ली। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि आपको अधिक कमीशन के लिए 1.36 लाख रुपए और जमा करवाने होंगे, इसके बाद आपको दोगुणी राशि दे दी जाएगी। बार-बार राशि मांगने की बात पर उसे शक हुआ और उसने जब उक्त नंबरों की जांच की तो वो फर्जी पाए, जिस पर उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। उसने बाद में उक्त नंबरों पर संपर्क किया तो वो बंद मिले। वह कई दिन तक आरोपियों की तलाश करता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद उसने साइबर थाना में इस संबंध में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - CM Manohar Lal बोले : भ्रष्टाचार का गरीब पर सबसे अधिक प्रभाव

Tags:    

Similar News