जींद : डोडा पोस्त प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन

जिसकी कमान एएसपी अजित सिंह शेखावत को सौंपी गई है। जिसमे डीएसपी उचाना जितेंद्र, सीआईए स्टाफ प्रभारी मनोज वर्मा, उचाना थाना प्रभारी रविंद्र को शामिल किया गया है।;

Update: 2020-12-27 05:47 GMT

हरिभूमि न्यूज : जींद

नशा तस्करों के साथ सीआईए पुलिस कर्मियों की मिलीभगत और लगभग चार क्विंटल डोडा पोस्त को खुर्द बुर्द करने की कोशिश अन्य पुलिस कर्मियों तथा अधिकारियों की संलप्तिा की जांच एसआईटी करेगी। जिसकी कमान एएसपी अजित सिंह शेखावत को सौंपी गई है। जिसमे डीएसपी उचाना जितेंद्र, सीआईए स्टाफ प्रभारी मनोज वर्मा, उचाना थाना प्रभारी रविंद्र को शामिल किया गया है। वहीं मुकदमे में नामजद किए गए सीआईए स्टाफ के निलंबित एएसआई का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे डीएसपी की संलप्तिा भी बताई गई लेकिन उस डीएसपी का नाम उजागर नहीं किया गया है। वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

उचाना थाना इलाके में गत 18 दिसम्बर को सीआईए स्टाफ द्वारा पकड़ी गई 414 किलो डोडा पोस्त के बाद 24 दिसम्बर को नारोकोटिक्स विभाग विभाग ने लगभग चार क्विंटल डोडा पोस्त पकड़कर सीआईए की पोल पट्टी को खोल दिया था। जिसमे साफ सामने आया था कि पहली डोडा पोस्त पकड़ने वाली टीम ने जानबूझकर चार क्विंटल डोडा पोस्त को छोड़ा था। जिसमें ट्रक मालिक के साथ सौदेबाजी का भी संदेह हुआ। जिसकी जिम्मेदारी अपराध तथा नशा रोकने की सौंपी गई थी वे ही नशा तस्करों के साथ मिले हुए थे।

मामला उजागर होने के बाद जिला पुलिस की अच्छी खासी किरकिरी हुई और पुलिस कार्यशैली पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया। जिसके चलते सीआईए प्रभारी समेत आठ पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन हाजिर कर छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। डोडा पोस्त पकड़ने वाली रेडिंग पार्टी का नशा तस्करों के साथ क्या कनेक्शन रहा, लापरवाही किस स्तर पर हुई, रेडिंग पार्टी द्वारा छुपाए गए तथ्यों के बारे में किन-किन अधिकारियों को जानकारी थी, कौन-कौन लोग इस जुगलबंदी में शामिल थे समेत सभी तथ्यों को अब गठित एसआईटी खंगालेगी।

एएसपी अजित सिंह शेखावत ने बताया कि डोडा पोस्त प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जो सीआईए स्टाफ कर्मियों की नशा तस्करों से मिलीभगत समेत अन्य तथ्यों को खंगालेगी। एसआईटी में डीएसपी जितेंद्र, सीआईए प्रभारी मनोज वर्मा, उचाना थाना प्रभारी को शामिल किया गया है।

Tags:    

Similar News