प्रिंट-रिच कक्षा से जांचा जाएगा शिक्षकों का हुनर, विद्यार्थियों की जरूरत के हिसाब से सजाए क्लासरूम

शिक्षा विभाग ने प्राइमरी क्लास के कमरों पर बच्चों के हिसाब से दिवारों पर पोस्टर, बैनर व चित्रकारी कराए जाने का फैसला लिया है।;

Update: 2023-03-23 08:39 GMT

पुरुषोत्तम तंवर,भिवानी। पहली बार शिक्षा विभाग खेल-खेल व क्लास में घुसते ही पढ़ाई का माहौल देने जा रही है। शिक्षा विभाग ने प्राइमरी क्लास के कमरों पर बच्चों के हिसाब से दिवारों पर पोस्टर, बैनर व चित्रकारी कराए जाने का फैसला लिया है। चूंकि जिस वक्त बच्चा क्लासरूम में घुसे तो उस वक्त उसको क्लास में पाठ्यक्रम से संबंधित सामग्री दिवारों पर छपी हुई मिलें। ऐसे में बच्चों को पढाई का माहौल उसी वक्त मिल जाएगा। 

इस अभियान को सिरे चढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही शिक्षकों का मनोबल बढृाने के लिए विभाग ने बेहतरीन प्रिंट-रिच तैयार करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का भी फैसला लिया है। इसके लिए खंड, जिला व प्रदेश स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने भेजे निर्देशों में कहा है कि एफएलएन कार्यक्रम के तहत हर बच्चे को धारा प्रवाह बोलने, शुद्ध लिखने, समझ के साथ सुनना आदि भाषा के लिए महत्वपूर्ण कौशल माने गए है। उक्त बाताें के प्रति बच्चों का ध्यान रहे। इसके लिए विभाग ने क्लासरूम में पढ़ाई का माहौल बनाना बेहद जरूरी है। माहौल तैयार करने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रिंट-रिच क्लास तैयार कराए जाने के निर्देश दिए है।

सजावट में क्या-क्या होगा शामिल

प्रत्येक क्लासरूम में विद्यार्थियों द्वारा बनाई पेंटिंग, प्रदर्शन बोर्ड व चार्ट, दैनिक समय.सारणी,कक्षा निर्देशों का मासिक कार्यक्रम, शिक्षक डायरी लेखन, पाठ योजनाओं का निर्माण एवं संकलन, पुस्कालय के लिए सामग्री कक्ष में उपलब्धता, शिक्षण सामग्री की उपलब्धता विद्यार्थियों से सांझा करने,अच्छी स्थिति में ब्लैक बोर्ड व व्हाइट बोर्ड, जिसमें रंगीन मार्कर व चॉक,सामान्य कक्षा वस्तुओं पर लेबल ताकि शब्दावली में वृद्धि हो सके,रंगों, फलों, सप्ताह के दिनों, महीनों,ऋतुओं, परिवहन के साधनों के नाम, अंकों,शब्दाें, वर्णों आदि के चार्ट,बच्चों के जन्मदिन की सूची आदि चस्पाने के निर्देश दिए है।

एक मिनट का वीडियो करेगा शिक्षक के पुरस्कार का फैसला

भेजे निर्देशों में कहा गया है कि प्राइमरी क्लास का टीचर अपनी कक्षा प्रिंट झ्ररिच बनाकर उस कमरे का एक मिनट का वीडियो बनाए। उसी क्लास के चार.पांच बच्चों की मदद से कक्षा के विभिन्न पहलूओं की व्याख्या करें। उसके बाद अपने कलस्टर को प्रस्तुत करें। उसके बाद खंड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर उक्त वीडियो भेजी जाएगी। भेजे निर्देशों में बताया गया है कि स्कूल स्तर पर उक्त प्रतियोगिता पहली अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच, कलस्टर स्तर पर 21 अप्रैल से 25 अप्रैल, खंड स्तरीय प्रतियोगिता 26 अप्रैल से एक मई, जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2 मई से पांच मई तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 6 मई से 10 मई के बीच आयोजित होगी। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News